इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस आज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गया है. इस साल शो में कई कंटेस्टेंट्स अपने ग्लैमर का तड़का लगाने को तैयार हैं. इन्हीं में एक हैं एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर दिव्या अग्रवाल.
दिव्या को सबसे पहले एमटीवी के हिट शो Splitsvilla में देखा गया था. इसी शो से दिव्या को पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने एस ऑफ स्पेस में भी पार्टिसिपेट किया था और सबको पीछे छोड़ते हुए शो के विनर का खिताब अपने नाम किया था.
दिव्या अग्रवाल रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं. वह एक डांसर भी हैं. इसके अलावा दिव्या मिस नवी मुंबई की विनर भी रह चुकी हैं.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा संग दिव्या अग्रवाल की लव लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों को Splitsvilla 10 में प्यार हुआ था. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद ही प्रियांक ने दिव्या से ब्रेकअप कर लिया था.
दिव्या, प्रियांक शर्मा से अपनी लव लाइफ पर बात करने के लिए बिग बॉस के घर में भी गेस्ट के रूप में आई थीं. हालांकि, शो के बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ती गई और दोनों फिर अलग हो गए.
दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दिव्या की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंटरनेट पर दिव्या के ग्लैमरस फोटो छाए रहते हैं.
दिव्या इन दिनों खतरों के खिलाड़ी के 11 के कंटेस्टेंट्स वरुण सूद को डेट कर रही हैं. दोनों के बीच खास बॉन्डिंग और केमिस्ट्री है.
कई रियलिटी शो में अपनी छाप छोड़ने के बाद दिव्या अब बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दिव्या की दमदार और ग्लैमरस पर्सनालिटी को देखकर ये तो साफ है कि इस बार शो में धमाल मचने वाला है.
फोटो क्रेडिट- दिव्या अग्रवाल इंस्टाग्राम