बिग बॉस के घर में बाहर की बातों को अंदर डिस्कस करना मना है. यह नियम बिग बॉस ओटीटी पर भी लागू होता है. पर घर के कुछ कंटेस्टेंट्स इस नियम के परे नजर आ रहे हैं. शो में अब तक प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, जीशान खान और उर्फी जावेद को बाहरी बातों पर लड़ते देखा गया था. पर अब मूस जट्टाना भी छिपते-छिपाते, शमिता शेट्टी के फैमिली मैटर का मजाक उड़ाती नजर आईं.
बिग बॉस ओटीटी 24 घंटे चल रहा है, जिस कारण कंटेस्टेंट्स की हर हरकत पर बिग बॉस के कैमरे और दर्शकों की नजर रहती है. मूस जट्टाना का एक कन्वर्सेशन भी इसी दौरान रिकॉर्ड किया गया जहां वे शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बारे में कहती हैं.
मूस प्रतीक सहजपाल से बात करती हैं. इस दौरान मूस ने कहा 'शमिता शेट्टी ने पहला शो (बिग बॉस 3) छोड़ दिया था क्योंकि उसकी सिस्टर शिल्पा की शादी थी, और अभी डिवोर्स के बाद वापस आ गई है.' यह कहकर मूस हंसने लगती है.
मूस का यह वीडियो क्लिप बिग बॉस ओटीटी के कई फैन पेज पर वायरल है. यूजर्स मूस की बुराई कर रहे हैं. यूजर्स ने मूस को थर्ड क्लास लेडी तक कह दिया है.
एक यूजर ने लिखा 'ये बहुत खराब है.' दूसरे ने लिखा 'एकदम गंदी क्वालिटी...अपना कुछ कर ना...थर्ड क्लास लेडी...कोई स्टैंडर्ड नहीं है क्या...मूस हो या मॉन्गूज हो.'
एक यूजर ने लिखा 'कितनी घटिया लड़की है.' अन्य ने लिखा 'और फिर ये सिंपथी कार्ड खेलेगी कि दूसरे लोग इसे बुली कर रहे थे. शर्मनाक.' 'तमीज नहीं है बिल्कुल, सब करने के बाद कहती है मुझे कुछ पता नहीं, उस सेंस में किया ही नहीं बोला ही नहीं. अपने फायदे के हिसाब से बच्ची बन जाती है कभी बड़ी बन जाती है.'
इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं जिसमें मूस जट्टाना पर यूजर्स का गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि किसी के पर्सनल मैटर्स शो में डिस्कस करना अच्छी बात नहीं है, ये फेमिनिस्ट का टैग पहनकर किसी और लड़की के बारे में ये सब कह रही है.
इससे पहले नेहा भसीन और अक्षरा सिंह ने भी मूस जट्टाना की बदतमीजी पर सवाल उठाए थे. दोनों ही सेलेब्स को मूस के बात करने का तरीका रास नहीं आया था. हालांकि मूस ने अक्षरा से माफी मांग ली थी, पर नेहा के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं काफी हद तक बढ़ गई.
बता दें शमिता शेट्टी के घर में परेशानियां चल रही है. उनकी बहन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं. राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर रिलीज करने का आरोप है. इस मामले में अभी कानूनी कार्रवाई जारी है.
वहीं शमिता के शो में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा था कि वे अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते बिग बॉस ओटीटी में आई हैं. उन्हें बहुत पहले ही बिग बॉस का ये ऑफर मिला था, जिसे वह ऐन मौके पर ठुकरा नहीं सकती थीं. हालांकि शमिता का यह बयान दूसरों को पचा नहीं. कई लोगों ने कहा कि शमिता को राज कुंद्रा केस के बाद ही संपर्क किया गया था.