बिग बॉस इंडिया का इतना बड़ा और पॉपुलर शो बन चुका है कि एक सीजन खत्म होते ही लोग अगले सीजन का इंतजार करने लगते हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो के फैंस को जब पता चला कि वो अपना फेवरेट शो अब दो बार डिजिटल प्लेटफॉर्म और फिर टीवी पर देख सकेंगे तो उनके एक्साइटमेंट और खुशी का ठिकाना नहीं था.
बिग बॉस ओटीटी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज था. अपने फेवरेट शो को पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फैंस सुपर हैप्पी और एक्साइटेड थे या यूं कहें कि कुछ लोग तो शो के प्रीमियर से पहले घंटे और मिनट भी गिन रहे थे. लेकिन अफसोस, वूट पर जैसे ही शो का प्रीमियर शुरू हुआ तो शो पहले तो टेक्निकल फॉल्ट के चलते बंद हो गया और फिर बाद में शुरू भी हुआ तो रुक-रुक कर चला.
बिग बॉस ओटीटी के फैंस ने शो की जितनी बड़ी और ग्रैंड ओपनिंग सोची थी, वो असल में एक सस्ते शो से भी ज्यादा खराब निकली. शो शुरू होने के कुछ ही मिन्टों में लोगों का एक्साइटमेंट इरिटेशन में बदल गया. शो में लगातार बफरिंग चलती रही, जिससे लोग शो के पहले दिन ही निराश हो गए और फिर देखते ही देखते वूट, करण जौहर और बिग बॉस ओटीटी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बिग बॉस शो के प्रीमियर के दौरान वूट ऐप का कनेक्शन इतना खराब था कि आखिर में वूट को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके माफी मांगनी पड़ी.
बिग बॉस ओटीटी शुरू होने से पहले कई लोगों का मानना था कि टेलीविजन की तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इंडिया का सबसे बड़ा शो सपरहिट साबित होगा. लेकिन अफसोस हिट तो दूर शो तो पहले दिन ही फैंस की नजरों में एक बड़ा फ्लॉप शो बन गया. फैंस ने शो को पहले दिन ही सस्ता शो बता दिया.
वहीं, दूसरी ओर सलमान खान के बिग बॉस की बात करें तो फैंस इस शो से जितने एंटरटेनमेंट की उम्मीद करते हैं उन्हें उससे ज्यादा ही मिलता है. यही वजह है कि सलमान खान का शो हर साल फैंस के दिलों पर राज करता है. शो के लिए फैंस का क्रेज और फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए उनका जुनून देखने लायक होता है.
मर्यादा में रहकर शो को एंटरटेनिंग कैसे बनाया जा सकता है, ये सीख सलमान खान हर साल कंटेस्टेंट्स को देते नजर आते हैं और इसका शो पर भी पॉजिटिव असर दिखता है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सलमान खान ने जब से बिग बॉस शो का हाथ थामा है, तब से शो हर साल पहले से भी बड़े रिकॉर्ड कायम कर नई उचाइंयों को छू रहा है.
सलमान खान के शो की ऑडियंस भी बहुत ज्यादा है. बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई बिग बॉस के आते ही टीवी स्क्रीन के आगे बैठ जाता है. कुछ लोग तो सिर्फ सलमान खान की वजह से ही शो देखते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के हर साल हिट होने का एक बड़ा क्रेडिट सलमान खान को भी जाता है, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग कहीं न कहीं शो के काम आ ही जाती है.
वहीं, बिग बॉस ओटीटी का पहला एपिसोड देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि बिग बॉस ओटीटी के लिए सलमान खान के शो को टक्कर देना काफी मुश्किल है. फैंस को पहले दिन ही शो से जो निराशा हुई है, वो आगे भी होगी या नहीं यह कहना फिलहाल मुश्किल है.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह और वूट ट्विटर हैंडल