Advertisement

टीवी

देवोलीना से हिना तक, जब बिग बॉस में आकर ग्लैमरस हुईं TV की संस्कारी बहुएं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को हर कोई भुनाना चाहता है. कंटेस्टेंट शो में अपनी इमेज को बदलने के लिए भी आते हैं. कई बार देखने को मिला है जब टीवी की बहुओं  ने शो में आकर अपनी ग्लैमरस इमेज दिखाई हो. इनमें हिना खान से लेकर देवोलीना तक के नाम शामिल हैं. जानते हैं टीवी की उन संस्कारी बहुओं के बारे में जिनका शो में ग्लैमरस अवतार दिखा. टीवी की ये बहुएं शो में बेब्स बनकर सामने आईं.
 

  • 2/7

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है से लाइमलाइट में आईं हिना खान को इस शो ने बुलंदियों तक पहुंचाया. शो में हिना खान ने आदर्श बहू का रोल प्ले किया था. इस शो से हिना की इमेज सीधी सादी बहू की बन गई थी. इससे उल्ट बिग बॉस में हिना की रियल पर्सनैलिटी देखने को मिली थी. जो कि ग्लैमरस होने के साथ बेबाक भी थी. हिना के नाइटसूट्स, हेयस्टाइल के अलावा ट्रेंडी आउटफिट के जबरदस्त चर्चे हुए थे.
 

  • 3/7

देवोलीना भट्टाचार्जी

साथ निभाना साथिया में अपनी संस्कारी इमेज दिखाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी का बिग बॉस सीजन 13 में अलग ही अवतार देखने को मिला था. देवोलीना ने खुद कहा था कि वे अपनी ग्लैमरस इमेज को शो में दिखाना चाहती हैं. जिसमें वे काफी हद तक कामयाब भी रहीं. देवोलीना की शो में बहू से बेब्स बनने की जर्नी दिखी. 

Advertisement
  • 4/7

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई को फैंस ने उनके हर सीरियल में ट्रैडिशनल अवतार में ही ज्यादा देखा गया. उतरन से दिल से दिल तक के सफर में रश्मि देसाई सलवार सूट और साड़ियों में ही नजर आईं. मगर बिग बॉस में आकर रश्मि का मेकओवर देखने को मिला. शो में रश्मि का स्टाइलिश अवतार दिखा. ग्लैमरस अवतार में रश्मि को देख उनके फैंस बेहद इंप्रेस हुए. 

  • 5/7

प्रत्यूषा बनर्जी 

प्रत्यूषा बनर्जी को सीरियल बालिका वधू में लहंगे, साड़ी, सूट में ही देखा गया था. बिग बॉस 7 का हिस्सा बनने के बाद दर्शकों को  प्रत्यूषा के स्टाइलिश अंदाज का पता चला. शो में प्रत्यूषा का ग्लैमरस अवतार दिखा था.
 

  • 6/7

रतन राजपूत

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत को उनके फैंस लाली के नाम से भी जानते हैं. सीरियल अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो में साड़ी, घूंघट में दिखी संस्कारी बहू रतन को बिग बॉस 7 में देखा गया था. शो में रतन को वेस्टर्न आउटफिट्स में ज्यादा देखा गया. रतन के लुक्स और स्टाइल ने फैंस का दिल जीता. 

Advertisement
  • 7/7

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक को सीरियल्स में संस्कारी बहू बने हुए हमने कई बार देखा है. रुबीना के फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं, फिर चाहे वो इंडियन पहनना हो या वेस्टर्न. रुबीना ने अपना यही स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार बिग बॉस में दिखाया. वेस्टर्न हो या एथनिक, रुबीना ने दोनों ही लुक्स में अपनी छाप छोड़ी.

Advertisement
Advertisement