बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में हम सभी को कई लव स्टोरीज सुनने को मिली है. कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने सपनों के राजकुमार से धूमधाम से शादी की. हालांकि हर किसी की शादी बहुत अच्छी नहीं चली. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
नुसरत जहां : एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य बताया है. साथ ही नुसरत ने खुलासा किया है कि निखिल उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते थे. नुसरत ने कहा कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें शादी में मिले पुश्तैनी जेवर भी रख लिये हैं.
श्वेता तिवारी : एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादियां मुश्किल भरी रही हैं. अपनी पहली शादी में श्वेता तिवारी ने पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी शादी में पति अभिनव शुक्ला पर भी हिंसा और जबरदस्ती बेटे को छीनने का आरोप लगाया. श्वेता ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था.
जीनत अमान : बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने दो बार शादी की थी. दोनों ही बार वह घरेलू हिंसा का शिकार हुईं. संजय खान के साथ जीनत ने 1978 में शादी की थी और एक साल बाद तलाक ले लिया था. इस शादी से उन्हें अपनी आंख पर चोट खानी पड़ी थी, जो आज तक सभी एक सामने है. बाद में उन्होंने मजहर खान से शादी की, जिसमें वह शारीरिक शोषण का शिकार हुईं.
दलजीत कौर : बिग बॉस कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने पति शालीन भनोट के साथ छह साल की शादी तोड़ दी थी. दलजीत ने शालीन के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज किया था. इसके बाद उन्होंने शालीन पर उनकी जान लेने की कोशिश करने का मामला भी दर्ज करवाया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.
मंदाना करीमी : मंदाना ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के बाद शादी की थी. लेकिन 6 महीने बाद ही मंदाना करीमी ने अपनी शादी को तोड़ दिया था. मंदाना ने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा, घर में बंद रखने और करियर खत्म करवाने की बातों का खुलासा किया था.
रति अग्निहोत्री : रति अग्निहोत्री ने साल 1985 में अनिल विरवानी से शादी की थी. शादी के कई साल बाद अनिल पर शारीरक और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था.
वाहबिज दोराबजी : टीवी के हरमन यानी विवियन डीसेना की पत्नी वाहबिज दोराबजी ने भी एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वाहबिज ने बताया था कि वह अपनी शादी में खुश नहीं हैं.