Advertisement

टीवी

पति के लिए छोड़ा सबकुछ, शादी टूटने के बाद पैसों की तंगी झेल रहीं दलजीत, बेटे को कैसे पाल रहीं?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है. दूसरी शादी टूटने के बाद अब उनका पूरा फोकस करियर और बेटे जेडन को निगेटिविटी से दूर रखने पर है.
 

  • 2/9

निखिल पटेल संग शादी के लिए दलजीत ने इंडिया छोड़ दिया था. एक्टिंग से भी ब्रेक ले लिया था. लेकिन इतना सब करने के बदले एक्ट्रेस को दुख ही मिला. इंडिया लौटकर वो खुद के लिए काम तलाश कर रही हैं.
 

  • 3/9

फाइनेंशियल कंडीशन ठीक रखने के लिए दलजीत ने ट्रैवल व्लॉगिंग शुरू की है. बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी वो काम कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.
 

Advertisement
  • 4/9

वो कहती हैं- मैं अब डेली शोप नहीं कर सकती. 12 घंटे बेटे से दूर नहीं कर सकती. उसे मेरी जरूरत है. मेरे हिसाब से मुझे काम मिलना मुश्किल है. इस वक्त फैमिली ने मुझे संभाला है.
 

  • 5/9

वेब शो 'चिट्टा वे' अभी रिलीज हुई है. और भी शोज मिलने का इंतजार कर रही हूं. एक यूट्यूब पर चैनल शुरू किया है. उम्मीद है शायद इससे कुछ कमाऊंगी. ट्रैवल व्लॉगिंग कर रही हूं.
 

  • 6/9

फाइनेंशियली थोड़ी दिक्कतें हैं. लेकिन मैनेज कर रही हूं. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा लेती हूं. वेब शो भी रिलीज हुआ है. बाकी फैमिली दोस्त हैं सपोर्ट करने के लिए.
 

Advertisement
  • 7/9

दलजीत ने बताया कि निखिल के जाने के बाद  बेटे जेडन और उन्होंने खुद को संभालने के लिए थेरेपी ली थी. वो निखिल की एक्स वाइफ से संपर्क में हैं. दोनों की जिंदगी का एक ही दर्द रहा है. इसलिए वो ज्यादा कनेक्ट कर पाती हैं.
 

  • 8/9

दलजीत ने बताया रिश्ता टूटने के दौरान उन्होंने अपने ससुर से बात की थी. वो सब जानते थे. उन्होंने कहा था बेटे से बात करेंगे, लेकिन कभी रिश्ता बचाने की ससुरालवालों ने कोशिश नहीं की.
 

  • 9/9

एक्ट्रेस बोलीं- सास-ससुर को पता था उनका बेटा कैसा है. उन्होंने ये सब जानते हुए मेरी शादी अपने बेटे से कराई. अगर वो मेरे बारे में ना सोचते तो कम से कम मेरे बेटे और पापा के बारे में सोचते. यही उनसे थोड़ी नाराजगी रहेगी.
 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement