Advertisement

टीवी

Devoleena-Vishal Not Engaged: ऑनस्क्रीन देवर को डेट नहीं कर रहीं Devoleena Bhattacharjee, सगाई की फोटोज का जानें सच

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/9

बुधवार को टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस को बड़ा झटका दिया था. उन्होंने इंस्टा पर अपने दोस्त विशाल सिंह संग तस्वीरें  शेयर कर सगाई का ऐलान किया था. इस गुडन्यूज ने कईयों को हैरान किया था. कुछ लोगों को तो इस खुशखबरी पर भरोसा ही नहीं हुआ था. उन्होंने इसे प्रैंक बताया था. 

  • 2/9

आपने देवोलीना की सगाई की खबर को प्रैंक समझा और देखिए ये खबर सचमुच प्रैंक निकली. जी हां, आपकी चहेती एक्ट्रेस देवोलीना एंगेज्ड नहीं हुई हैं. उनकी और विशाल की कोई सगाई नहीं हुई है. दोनों ने ये सब अपने अपमकिंग प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए किया था.
 

  • 3/9

ये हम नहीं कह रहे हैं. खुद देवोलीना और विशाल ने इसका खुलासा किया है. देवोलीना और विशाल ने बुधवार सगाई की फोटोज शेयर कर सनसनी फैलाने के कुछ घंटों बाद इस राज से पर्दा खोला. वे इंस्टा पर लाइव आए. जहां दोनों ने सगाई का सच बताया.

Advertisement
  • 4/9

देवोलीना और विशाल ने इस वीडियो में कहा- हां, हमने सगाई की है लेकिन एक गाने के लिए. इस गाने का नाम है इट्स ऑफिशियल. हम साथ में एक म्यूजिक वीडियो  करने जा रहे हैं. ये गाना शादी, सगाई, प्यार और रिलेशनशिप के बारे में है. हमने नहीं सोचा था हमें इतना प्यार मिलेगा.
 

  • 5/9

वीडियो में विशाल और देवोलीना ने कहा कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. अगर कभी ऐसा हुआ तो हम जरूर बताएंगे. हम 11  से ज्यादा सालों से साथ हैं. हमने कभी नहीं सोचा था आप हम दोनों को साथ में इतना पसंद करोगे. 
 

  • 6/9

देवोलीना के इस खुलासे के बाद यूजर्स उन्हें उनके नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बधाई दे रहे हैं. कईयों ने कहा कि हमें पता था दोनों साथ में गाना करने वाले हैं. तो कुछ लोगों ने माना कि उन्हें सगाई की अनाउंसमेंट सच लगी थी.

Advertisement
  • 7/9

देवोलीना और विशाल पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं.  इससे पहले दोनों ने सीरियल साथ निभाना साथिया में साथ काम किया था. शो में दोनों के बीच देवर और भाभी का रिश्ता था. ऑनस्क्रीन देवर-भाभी को अब स्क्रीन पर रोमांस करते देखना वाकई मजेदार होने वाला है.

  • 8/9

देवोलीना और विशाल कितने अच्छे दोस्त हैं, इसका सबूत बिग बॉस 15 में देखने को मिला था. शो में विशाल देवोलीना को सपोर्ट करने आए थे. फैंस को अब विशाल और देवोलीना के म्यूजिक वीडियो का इंतजार है.
 

  • 9/9

देवोलीना फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है. बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान देवोलीना को चोट आ गई थी. शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस को सर्जरी करानी पड़ी. फैंस देवोलीना के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

 


PHOTOS: Devoleena Bhattacharjee And Vishal Singh Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement