'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया को आपने स्क्रीन पर मां पार्वती के किरदार में देखा होगा. इस शो से एक्ट्रेस को खास पहचान मिली है. पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका ने अपनी बोल्ड फोटोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है.
'देवों के देव… महादेव' शो में पार्वती के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनारिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिकिनी में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. सोनारिका का बोल्ड अंदाज देखकर फैंस की सांसें एक पल के लिए थमी रह गईं.
फोटोज में सोनारिका बीच पर बिकिनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन उनके फोटोज की खास बात यह है कि जहां दूसरे सेलेब्स दिन की रोशनी में अपने बीच फोटोज फैंस संग शेयर करते हैं, तो वहीं इससे बिल्कुल अलग सोनारिका ने रात के अंधेरे में चांद के साथ अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
सोनारिका फोटोज में एनिमल प्रिंटेड बिकिनी टॉप और येलो न्योन बिकिनी बॉटम में नजर आ रही हैं.
खुले बाल और नो मेकअप लुक में सोनारिका काफी गॉर्जियस लग रही हैं. रात के अंधेरे में चांद के साथ बिकिनी में एक्ट्रेसेस के अलग-अलग पोज देखते ही बनते हैं.
स्क्रीन पर पार्वती के लुक में देखने के बाद एक्ट्रेस को बिकिनी में देखना फैंस के लिए काफी नया है. यही वजह है कि एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.
फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तस्वीरों पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैंस जहां उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- टीवी पर दिखाते कुछ हो और होते कुछ हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुख लगा आपको ऐसे देखकर. एक अन्य यूजर ने लिखा- पार्वती बनी पू.
सोनारिका को आखिरी बार इश्क में मरजावां सीरियल में देखा गया था. लेकिन आज भी उन्हें देवों के देव महादेव शो में पार्वती के किरदार के लिए याद किया जाता है.
(फोटो क्रेडिट- @bsonarika Instagram)