शक्ति का दूसरा रूप मां दुर्गा की तस्वीरों की पूजा हर जगह होती है, पर पर्दे पर एक्ट्रेसेज द्वारा निभाए मां दुर्गा के किरदार भी यादगार हैं. दुर्गा पूजा के खास अवसर पर हम उन्हीं एक्ट्रेसेज की बात करने वाले हैं जिन्होंने माता दुर्गा को पर्दे पर जीवंत कर दिया. इनमें मौनी रॉय से लेकर सोनारिका भदौरिया तक टीवी की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेज का नाम शामिल है.
पूजा शर्मा
महाभारत में द्रौपदी के रोल से फेमस एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने मां दुर्गा के अवतार को भी जबरदस्त अंदाज में निभाया. उन्हें स्टार प्लस के सीरियल महाकाली में माता पार्वती, माता सती, मां दुर्गा और महाकाली के रूप में बेहद पसंद किया गया था.
पूजा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी देवों के देव महादेव में मां पार्वती का किरदार निभाया है. उन्होंने सोनारिका भदौरिया को रिप्लेस किया था. सीरियल में उन्होंने मां पार्वती, आदि शक्ति, आदि पराशक्ति, मां दुर्गा, मां काली सभी रूपों को धारण किया. पूजा बनर्जी ने हर अवतार में सटीक एक्सप्रेशन दिए और दर्शकों का दिल जीत लिया.
मौनी रॉय
देवों के देव महादेव सीरियल में कई टीवी एक्ट्रेसेज को मौका मिला. शो में माता सती के रूप में एक्ट्रेस मौनी रॉय सबसे पहले नजर आईं थी. अपने इस अवतार के अंत में वे मां दुर्गा के रूप में भी नजर आईं. मौनी कलर्स के नागिन 2 के एक सीक्वेंस में भी मां दुर्गा का अवतार निभाती नजर आईं थी.
मिमी चक्रवर्ती
बंगाली एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती भी माता दुर्गा के रूप में पर्दे पर देखी जा चुकी हैं. पिछले साल महालया पर स्टार जलसा में प्रसारित Durga Durgotinashini में मिमी चक्रवर्ती ने माता दुर्गा के रूप में काम किया था. इस शो में उनके अलावा अन्य बंगाली एक्ट्रेसेज ने भी मां दुर्गा का रूप धारण किया था.
कोयल मल्लिक
बंगाली एक्ट्रेस कोयल मल्लिक ने भी पर्दे पर दुर्गा मां का खूबसूरत अवतार दिखाया है. उन्होंने महालया पर प्रसारित टीवी शो में दुर्गा माता का रूप धारण किया था, जिसमें वे शक्ति और विशालता की हुबहू प्रतिमा लगीं. भारी भरकम साड़ी, मांग में सिंदूर, हाथ में त्रिशूल लिए कोयल मां दुर्गा के अवतार में अद्भुत लगीं.
दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग मैजिक चैनल के सीरियल मां शक्ति में माता दुर्गा के अवतार में नजर आईं थी. सागर पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस ये शो साल 2017 में नवरात्रि के मौके पर शुरू किया गया था. टीवी पर मां दुर्गा के रूप में दलजीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
इंद्राणी हलदर
बंगाली एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर मां दुर्गा के ऑन-स्क्रीन अवतार के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने माता दुर्गा के हर रूप में खुद को बेहद बारीकी से ढाला है. 2013 में बीआर चोपड़ा के सीरियल मां शक्ति में इंद्राणी हलदर नवदुर्गा के रूप में नजर आईं थी.
सोनारिका भदौरिया
देवों के देव महादेव में माता पार्वती के अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने इस शो के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी. सीरियल में उन्हें मां पार्वती के अलावा देवी के अन्य रूपों में भी देखा गया. मां दुर्गा के रूप में तो कभी मां महाकाली के अवतार में सोनारिका ने माता के अवतार को पर्दे पर जीवंत कर दिया. उन्हें आज भी अपने इस शो के लिए जाना जाता है.