टीवी क्वीन एकता कपूर 7 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता कपूर शोबिज इंडस्ट्री की मोस्ट पावरफुल पर्सनैलिटी में शुमार की जाती हैं. फिल्म, टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एकता कपूर के प्रोजेक्ट्स की भरमार रहती है. एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन के रोल में एकता कपूर इंस्पायर करती हैं. एकता की इस सफलता ने उन्हें हमेशा नंबर वन पर रखा है.
एकता कपूर लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए बताई गई. एकता महीने का 1 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं. पिछले कुछ सालों में एकता कपूर की नेटवर्थ में अच्छी खासी ग्रोथ हुई है.
एकता कपूर का मुंबई में एक आलीशान घर है. इसकी कीमत 7 करोड़ के करीब बताई जाती है. इतना ही नहीं अटकलें हैं कि एकता की दूसरे देशों में भी प्रोपर्टीज हैं. रॉयल लाइफस्टाइल जीने वाली एकता को भला कैसे महंगी गाड़ियों का शौक ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता.
खबरों के मुताबिक, एकता कपूर की कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इनमें फोर्ड, मर्सिडीज बेंज, बीएमडबल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. वे प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. एकता एक कामयाब प्रोड्यूसर हैं.
एकता के प्रोडक्शन में करीब 39 फिल्में, 49 सीरीज और 135 डेली शोप रिलीज हुए हैं. टीवी शोज की दुनिया में एकता कपूर का सिक्का चलता है. अब ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व में भी एकता पीछे नहीं हैं. उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर हर तरह का कंटेंट परोसा जाता है.
एकता कपूर ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत एक एड कंपनी में नौकरी से शुरू की थी. एकता की मेहनत देखने के बाद पिता जितेंद्र से उन्हें फाइनेंसियल सपोर्ट मिला. इससे एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्मस की शुरुआत की, इसके बाद सफलता का जो इतिहास रचा गया, उससे तो आप वाकिफ हैं ही.
हालांकि ऐसा नहीं था कि उनके शोज शुरुआत में ही हिट हो गए हों. एकता कपूर आज जिस मुकाम पर है वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने पहले रिजेक्शन झेला था, इससे उनके 50 लाख डूब गए थे. रिजेक्शन के बाद धीरे धीरे एकता के शोज को चैनलों पर जगह मिलने लगी, उनके हिट शोज की गिनती लंबी है.
एकता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अनमैरिड हैं. एकता को लेकिन बच्चों का काफी शौक है. इसलिए 36 साल की उम्र एकता कपूर ने एग्स फ्रीज कराए थे. साल 2019 में एकता कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनीं. प्रोफेशनल लाइफ में बिजी एकता मदरहुड भी एंजॉय कर रही हैं.
Happy Birthday Ekta Kapoor.
(Photos: ekta kapoor instagram)