एकता कपूर की वेब सीरीज मैरिड वुमन को लेकर काफी चर्चा है. 13 फरवरी को वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ. ये वेब सीरीज मंजू कपूर की बुक पर बेस्ड है. इसमें शादीशुदा जिंदगी की कशमकश को दिखाया गया है. रिद्धी डोगरा इसमें लीड रोल में हैं. वेब सीरीज में रिद्धी डोगरा की सेल्फ डिस्कवरी की जर्नी को दिखाया जाएगा.
एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहले चर्चा में आ चुकी हैं. रिद्धी की शादी एक्टर राकेश बापत संग हुई थी. दोनों 29 मई 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.
लेकिन 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. शादी के 7 साल बाद दोनों के सेपरेशन की खबर ने फैंस को चौंका दिया था. दोनों एक साझा बयान जारी कर शादी में दरार पड़ने और एक-दूसरे से अलग रहने की खबर को कंफर्म किया था.
उन्होंने लिखा- ''हां, हम अलग रह रहे हैं. हमने ये फैसला आपसी सम्मान, एक-दूसरे की और हमारी फैमिली की चिंता करते हुए लिया. हम दो बेस्ट फ्रेंड हैं जो कि अब कपल नहीं रहे. लेकिन हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी जैसे कि पहले थी. हमें खुशी होगी अगर इस मुद्दे से जुड़ी कोई और अफवाह सामने ना आए.
मालूम हो कि रिद्धि और राकेश की पहली मुलाकात ''मर्यादा लेकिन कब तक?'' के सेट पर हुई थी. यहीं से पहले दोनों दोस्त बने और फिर कई साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे.
रिद्धी डोगरा की बात करें तो वो पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की रिश्तेदार हैं. वो रिश्ते में अरुण जेटली की भतीजी लगती हैं. उनके भाई अक्षय डोगरा भी एक्टिंग फील्ड में हैं.
वर्क फ्रंट पर रिद्धी ने कई टीवी शोज में काम किया है. वो हिंदी हैं हम, हॉरर नाइट्स, सेवन, लागी तुझसे लगन, सावित्री, ये है आशिकी, दिया और बाती हम, वो अपना सा, कयामत की रात जैसे शोज कर चुकी हैं.
फोटोज- रिद्धी डोगरा इंस्टाग्राम