टीवी ऑडियंस के लिए गुडन्यूज है. बहुत जल्द रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 टेलीकास्ट होने वाला है. इस बार भाईजान शो की कमान संभालेंगे. कई सेलेब्स के शो में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. इसमें इमली फेम एक्टर फहमान खान का नाम भी शामिल है.
अटकलें हैं कि फहमान बीबी ओटीटी 2 में अपनी एंट्री से धमाल मचाने वाले हैं. लेकिन अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है. एक इंटरव्यू में फहमान ने शो में जाने की बातों से इंकार किया है. फिर भी सोशल मीडिया पर फहमान के नाम का जिक्र बंद नहीं हुआ है.
क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है जब सेलेब्स शो में आने से पहले मीडिया में झूठ बोलते हैं. फिर प्रीमियर वाले दिन अपनी एंट्री से दर्शकों को सरप्राइज करते हैं. फहमान के केस में ऐसा होगा या नहीं देखने वाली बात होगी. अभी के लिए जानते हैं फहमान के बारे में.
एक्टर टीवी के नए हार्टथ्रोब हैं. उन्हें सीरियल इमली से फेम मिला. बतौर मॉडल फहमान ने अपना करियर शुरू किया था. वे कई ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं.
9 सालो से ज्यादा समय तक फहमान ने थियेटर किया. इसके बाद 2014 में उन्हें शॉर्ट फिल्म 'वीर जॉइंट्स' मिली. टीवी पर उनकी पारी शो 'ये वादा रहा' से हुई थी. वो कैमियो रोल में दिखे थे. इसके बाद फहमान ने शो 'कुंडली भाग्य' में गेस्ट अपीयरेंस दिया.
एक्टर ने शो क्या कसूर है अमला का, इश्क में मरजावां, मेरे डैड की दुल्हन, अपना टाइम भी आएगा, इमली, प्यार के सात वचन धर्मपत्नी में काम किया है. इन दिनों वो धर्मपत्नी सीरियल में नजर आ रहे हैं. एक्टर ही नहीं अब फहमान डायरेक्टर भी बन चुके हैं. 2022 में उन्होंने म्यूजिक वीडियो 'इश्क हो गया' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था.
फहमान के करियर का टर्निंग पॉइंट सीरियल इमली साबित हुआ. इसने उन्हें रातोरात स्टार बनाया. शो में सुंबुल तौकीर खान संग उनकी दमदार केमिस्ट्री दिखी. रियल लाइफ में वे दोनों अच्छे दोस्त हैं. उनके अफेयर की खबरें आती रहती हैं. लेकिन दोनों ने हमेशा इससे इंकार ही किया है.
वर्कफ्रंट पर अगर फहमान बिग बॉस ओटीटी 2 में आते हैं, तो शो को दमदार कंटेंट दे सकते हैं. वे फीमेल्स के बीच काफी फेमस हैं .उनके आने से शो को फायदा होगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)