Advertisement

टीवी

नागिन 6 से बिग बॉस तक, ये हैं TV के सबसे महंगे शोज, फिल्मों जैसे सेट-करोड़ों में बजट!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • 1/8

एक समय ऐसा था, जब बड़े पर्दे पर दिखने वाली फिल्मों के बजट ही करोड़ों में रखे जाते थे. लेकिन अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी शोज को भी ग्रैंड लेवल पर पेश किया जा रहा है. इंडियन टेलीविजन के प्रोड्यूसर्स टीवी शोज में ऑडियंस को फिल्मों जैसी फील और एक्सपोजर देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. टीवी शोज को रियल दिखाने और ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए मेकर्स बड़े और एक्सपेंसिव सेट से लेकर स्पेशल इफेक्ट्स तक, हर चीज पर भारी रकम खर्च कर रहे हैं. आपको ऐसे ही कुछ टीवी शोज के बारे में बताते हैं, जिनके बजट किसी फिल्म के बजट के कम नहीं हैं. 

  • 2/8

नागिन 6
सबसे पहले बात करते हैं नागिन 6 की. एकता कपूर नागिन 6 को पिछले सभी सीजन्स से ज्यादा ग्रैंड और सुपरहिट बनाने के लिए इस शो पर भारी रकम खर्च कर रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 6 अब तक का सबसे मेहंगा सीजन होगा. बॉलीवुड लाइफ को शो के करीबी सूत्रों ने बताया- नागिन का ये सबसे एक्सपेंसिव सीजन है. नागिन 6 में एकता 130 करोड़ रुपये लगा रही हैं. 

  • 3/8

बिग बॉस 
बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो होने के साथ सबसे महंगा शो भी है. शो में विनर को एक शानदार ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का प्राइज दिया जाता है. रिपोर्ट की मानें तो हर एपिसोड में करीब 2 से 4 करोड़ रुपये का खर्चा होता है. इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी करोड़ों भारी रकम दी जाती है. 

Advertisement
  • 4/8

24
बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर स्टारर शो 24 भला किसने नहीं देखा होगा. ये शो इंडियन टेलीविजन के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा शो माना जाता है. रिपोर्ट की मानें तो पहले सीजन के हर एपिसोड पर करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. शो को ऑडियंस का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. शो की स्टारकास्ट से लेकर VFX तक, हर चीज कमाल की थी. 

  • 5/8

महाभारत
महाभारत टीवी की दुनिया का एक बड़ा शो माना जाता है. दर्शकों को रियल टाइम एक्सपीरियंस देने के लिए इस शो में कास्ट के कॉस्ट्यूम से लेकर सेट तक, हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया गया है.  महाभारत के नए वर्जन के मेकर्स ने टीवी पर इस शो का जादू बिखेरने के लिए एक्सपेंसिव VFX और सेट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस शो का मार्केटिंग बजट अलग से 20 करोड़ रखा गया था

  • 6/8

शनि
जूही परमार स्टारर शो शनि, महाभारत सीरियल से कम ग्रैंड नहीं था. ये शो भी टीवी के सबसे महंगे शोज में से एक है. शनि सीरियल को जबरदस्त रेटिंग मिली. फैंस ने इस शो को बेशुमार प्यार दिया था. शनि का सेट 65,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ था. शो को रियल टच देने के लिए इसपर काफी पैसे खर्च किए गए. 

Advertisement
  • 7/8

जोधा अकबर
टीवी शो जोधा अकबर को फिल्म के बराबर ग्रैंड और रियल दिखाने के लिए इस शो पर करोड़ों पैसे खर्च किए गए. इस शो का बजट कीरब 10 करोड़ रुपये बताया जाता है. शो में रजत टोकस और परिधि शर्मा की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स, कॉस्टयूम, सेट को एकदम रियल टच दिया गया था. शो को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला. इस शो ने फैंस के दिलों पर ऐसी गहरी छाप छोड़ी है कि आज भी इसे याद किया जाता है.

  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement