Advertisement

टीवी

गौहर खान से 12 साल छोटे हैं होने वाले पति जैद दरबार? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

aajtak.in
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस गौहर खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. गौहर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हाल ही में शादी की तारीख का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है. दोनों की उम्र के फासले को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चलती रही हैं जिसके बारे में खुद गौहर ने सफाई दी है. 

  • 2/8

गौहर ने TOI के साथ बातचीत में बताया कि उनकी और जैद की उम्र के गैप को लेकर जो बातें आ रही हैं वो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा सुर्खियां बनाने की वजह से कहा जा रहा है. 

  • 3/8

गौहर ने कहा, "मैं बता दूं कि हमारी उम्र में बताया गया जो फर्क सामने आया है वो गलत है. 12 साल का फर्क गलत है. और इससे लोगों के लिए इसे सुर्खियों में लाना काफी आसान हो गया है."

Advertisement
  • 4/8

गौहर ने कहा, "ये गलत है. हां, वो मुझसे कुछ साल छोटा है लेकिन 12 साल सही आंकड़ा नहीं है. वो मुझसे कई मामलों में ज्यादा मैच्योर है और वह हमारी जिंदगी में एक संतुलन लेकर आया है."

  • 5/8

गौहर ने कहा कि जज करना और कमेंट पास करना आसान है कि उम्र का फर्क हमारे रिश्ते में बाधा ला सकता है, लेकिन मेरे और जैद के लिए देखें तो समझ और मैच्योरिटी लगभग बराबर है.

  • 6/8

रिपोर्ट के मुताबिक गौहर ने कहा कि उम्र हमारे रिश्ते में कभी भी मायने नहीं रखेगी. वहीं जैद ने इस बारे में कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि हम दोनों ही मैच्योर हैं. हम उन मामलों में बराबर ही हैं."

Advertisement
  • 7/8

जैद ने बताया कि तमाम चीजें ऐसी हैं जो गौहर जैद को समझाती हैं. इससे उन्हें लगता है कि वे दोनों एक दूसरे के जीवन में संतुलन की स्थिति ला रहे हैं.

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement