रील लाइफ के देवर-भाभी विराट और पाखी रियल लाइफ में एक हो चुके हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शादी कर नई लाइफ में एंट्री ले ली है. 30 नवबंर को दोनों ने अपने होमटाउन उज्जैन से शादी की थी, जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
शादी के बाद न्यूलीवेड कपल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या काफी कोजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोमांटिक फोटोज में नील और ऐश्वर्या को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीरें देखकर पता चल रहा है कि कपल का ये फोटोशूट बेडरूम में किया गया. आप कुछ सोचें इससे पहले जान लीजिये कि ये तस्वीरें नील-ऐश्वर्या के प्री-वेडिंग शूट की हैं, जिसे ऐश्वर्या ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
फोटो में नील-ऐश्वर्या को KISS करते हुए दिख रहे हैं. दोनों को साथ कर पता चल रहा है कि वो एक-दूजे के हमसफर बन कर काफी रिलेक्शन फील कर रहे हैं. नील-ऐश्वर्या को रियल लाइफ में खुश देख कर उनके फैंस बहुत खुश हैं.
प्री-वेडिंग शूट पर ऐश्वर्या ने वाइन रेड टॉप पहना हुआ है, तो वहीं नील व्हाइट टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैंं. तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या ने एक दायरा भी मेन्टेन किया हुआ, जिसे देख कर अच्छा लगा.
शादी के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या ने मुंबई में रिसेप्शन भी रखा था. कपल के रिसेप्शन में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं. इनमें से एक एक्ट्रेस रेखा भी हैं. नील-ऐश्वर्या के वेडिंग रिसेप्शन में रेखा के पहुंचने से हर कोई सरप्राइज था.
नील ने अपनी मां के कहने के पर रेखा को इनवाइट भेजा था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो उनके रिसेप्शन में आयेंगी. पर रेखा कहां किसी का दिल तोड़ती हैं. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला और पहुंच गईं नई कपल को आर्शीवाद देने.
PHOTOS: Aishwarya Sharma Instagram