Advertisement

टीवी

Sumona Chakravarti Birthday: आमिर खान के साथ डेब्यू, गंभीर बीमारी से जूझती सुमोना, फिर भी फैंस को हैं हंसाती

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 1/9

कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुमोना आजकल कॉमेडियन के रूप में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सुमोना काफी हैपी-गो-लकी नेचर की मानी जाती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखें हैं. आइये उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

  • 2/9

सुमोना बचपन से ही काफी एक्टिव रही हैं. उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोईराला स्टारर फिल्म 'मन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. तब वह 10 साल की थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया था.

  • 3/9

सुमोना भले ही टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन बोल्डनेस में किसी से कम नही हैं. एक्ट्रेस को बीच पर जाना पसंद है. बिकिनी पहनी तस्वीरों से सुमोना ने इंटरनेट का पारा कई बार बढ़ाया है.

Advertisement
  • 4/9

सुमोना महंगी गाड़ियों की भी काफी शौकीन हैं, और उनके पास फरारी और मर्सेडीज जैसी महंगी कारें हैं. ज्यादातर सुमोना को मर्सेडीज में सफर करते देखा गया है. 

  • 5/9

सुमोना चक्रवर्ती आजकल कपिल शर्मा शो की टीम के साथ वर्ल्ड टूर पर हैं. इस शो के साथ सुमोना लगभग दस सालों से जुड़ी हैं. इस शो की वजह से सुमोना को एक टेलीविजन अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

  • 6/9

एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो से पहले कई सारी फिल्मों और सीरियल्स में भी काम किया है. सुमोना ज्यादातर बालाजी टेलिफिल्म्स के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम से' में किए रोल के लिए जानी जाती हैं. सुमोना सलमान की फिल्म किक में भी दिखाई दी थीं.

Advertisement
  • 7/9

सुमोना को अपने बंगाली कल्चर से बेहद प्यार है. सुमोना कोशिश करती हैं कि हर साल वो दुर्गा पूजा पर अपने घर कोलकाता में मौजूद रहें. एक्ट्रेस दुर्गा पूजा की तस्वीरें अपने अकाउंट पर शेयर करना नहीं भूलती हैं. 

  • 8/9

सुमोना की शादी की अफवाहें तो कई बार उड़ी लेकिन एक्ट्रेस ने हर बार उन्हें सिरे से खारिज कर दिया. सुमोना का मानना है कि सेटल होने के लिए किसी का शादी करना जरूरी नहीं बल्कि इंडीपेंडेंट होना जरूरी है.

  • 9/9

सुमोना एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सुमोना ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वह स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं. सुमोना ने बताया था कि इस बीमारी के चलते उन्हें काफी मुश्किलों और दर्द को झेलना पड़ता है.

(Photo Credit: Sumona Chakravarti Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement