टीवी शोज में काम करने वाली एक्ट्रेसेस अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में ऑनस्क्रीन नजर आई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पर्सनल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. साड़ी और गहनों से लदीं ये संस्कारी बहुएं ऑफस्क्रीन बिल्कुल अलग होती हैं. कपड़े पहनने से लेकर उनके बातचीत के स्टाइल तक सबमें काफी अंतर देखने को मिलता है. रील लाइफ में जहां उनका सीधा सादा रूप देखने को मिलता है. वहीं, रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस जिंदगी जीती हैं.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी ऑनस्क्रीन बहू के किरादर निभाती नजर आ चुकी हैं, लेकिन रियल लाइफ में यह बेहद ग्लैमरस हैं. यह अक्सर अपने फोटोशूट्स को लेकर यूजर्स के निशाने पर बनी रहती हैं.
'ये हैं मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी भी रियल लाइफ में काफी हिट और ग्लैमरस हैं. वहीं, ऑनस्क्रीन इन्होंने संस्कारी बहू का किरदार निभाया था जो दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
पॉपुलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से सभी का दिल जीतने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे पर सादगी भरे अंदाज में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस हैं. वह बिकिनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक में तहलका मचा चुकी हैं.
मशहूर टीवी सीरियल 'उतरन' में नजर आने वाली टीना दत्ता शो में पारंपरिक अवतार में नजर आई हैं. जबकि वास्तविक जीवन में वह काफी ग्लैमरस हैं. टीना ज्यादातर शॉर्टस और वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद करती हैं. यह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में हिना खान एक सीधी-सादी संस्कारी बहू के तौर पर नजर आई थीं. उनकी स्वीटनेस को देख वह आज भी लोगों की फेवरेट हैं. ऑनस्क्रीन पर सीधी-सादी दिखने वाली हिना खान रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं.
सीरियल 'मिले जब हम तुम' में चश्मे वाली लड़की तो आपको याद ही होगी. सीरियल में ज्यादातर सलवार कमीज पहने नजर आने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में कम्फर्ट फैशन में यकीन रखती हैं. ऑफस्क्रीन, सनाया ईरानी एक चुलबुली लड़की हैं, जिन्हें शॉर्ट्स और टी-शर्ट्स पहनना पसंद है.
टीवी का पॉपुलर चेहरा मौनी रॉय सीरियल 'देवों के देव महादेव' में नजर आई थीं. इसमें इन्हें सती का किरदार निभाते देखा गया था. रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं और अक्सर फैन्स संग बोल्ड फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं.
'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. इन्होंने अपनी पहचान 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' सीरियल से बनाई. शो में रुबीना का एक किन्नर बहू के रूप में अवतार देखने को मिला था.
अविका गौर ने करियर की शुरुआत 'बालिका बधु' से की थी. इस सीरियल में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं और आजकल फैन्स को इनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद आ रहा है.