बिग बॉस 14 में अपने क्यूट लुक्स और मिलियन डॉलर स्माइल से लोगों के दिलों की जीतने वाली जैस्मिन भसीन टीवी की दुनिया का एक बड़ा सितारा हैं. बिग बॉस के बाद से जैस्मिन की पॉपुलैरिटी सांतवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस हाल ही में Iconic Gold Awards 2022 में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं.
अवॉर्ड नाइट से जैस्मिन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. जैस्मिन के ग्लैमरस लुक्स और उनकी ड्रेस के चर्चे हर जगह हो रहे हैं.
Iconic Gold Awards में जैस्मिन भसीन ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं. एक्ट्रेस की ड्रेस के फ्रंट पर बड़ी सी बो बनी हुई है, जो उनकी ड्रेस को बेहद ग्लैम लुक दे रही है. जैस्मिन की ड्रेस में एक फ्लोर लेंथ टेल भी है, जो उनकी ड्रेस पर बनी बो से अटैच्ड है.
जैस्मिन ने इस स्टनिंग और सिजलिंग ड्रेस के साथ व्हाइट हाई हील्स बूट्स कैरी किए. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ट्रेंडी नेकपीस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
स्टनिंग ड्रेस के साथ जैस्मिन ने अपने मेकअप को भी बेहद खास रखा. एक्ट्रेस ने Dewy बेस के साथ ब्राउनिश लिप ग्लॉस लगाकर अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया. एक्ट्रेस ने काजल और आईलाइनर के साथ अपनी आंखों को डिफाइन किया.
जैस्मिन भसीन यूं तो हमेशा से ही अपने फैंस की फेवरेट हैं, लेकिन इस लुक में एक्ट्रेस को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. जैस्मिन का सुपर सिजलिंग लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.
सिजलिंग ऑरेंज ड्रेस में जैस्मिन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. जैस्मिन ने अपने नए लुक से ये बता दिया है कि एक्टिंग के साथ फैशन में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं.
(Photo Credit- Jasmin Bhasin Instagram)