Advertisement

टीवी

इंडियन आइडल की TRP गिरी, अनुपमां का जलवा बरकरार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • 1/7


बार्क की 22वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए सही नहीं रही. शो इस बार टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. वहीं रुपाली गांगुली का शो अनुपमां नबर 1 की पोजिशन पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में.
 

  • 2/7


स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमां इस हफ्ते भी नंबर 1 पर बना हुआ है. शो जबसे शुरू हुआ है इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रुपाली गांगुली ने शो को इतना प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है.
 

  • 3/7

दूसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अपनी जगह बनाए हुए है. साई, पाखी और विराट की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती कहानी को लोग पसंद कर रहे हैं. सास बहू ड्रामा से दूर इस शो की स्टोरीलाइन लोगों को इंप्रेस कर रही है.

Advertisement
  • 4/7


तीसरे नंबर भी स्टार प्लस का ही शो इमली है. ये शो पिछले हफ्ते भी तीसरे स्थान पर काबिज था. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स कहानी को और मजेदार बना रहे हैं. शो जबसे शुरू हुआ है लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है.

  • 5/7


इस बार चौथे नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. पिछले हफ्ते इस पोजिशन पर इंडियन आइडल था. जो कि इस बार टॉप 5 से बाहर है. तारक मेहता की टीआरपी में उछाल आया है. इससे पहले शो 5वें नंबर पर था.

  • 6/7

इस बार पांचवां स्थान मिला है डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को. शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज करते हैं. टीआरपी लिस्ट में डांस शो की वापसी यकीनन ही मेकर्स को राहत देगी.

Advertisement
  • 7/7

सबसे शॉकिंग ये है कि इस बार इंडियन आइडल को टॉप 5 में जगह नहीं मिली है. शो पिछले हफ्ते चौथे पायदान पर था. सिंगिंग शो इन दिनों विवाद में भी चल रहा है.
 

Advertisement
Advertisement