एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. वो फैंस को कपल गोल्स देते हैं. लेकिन हाल ही में खबरें आई कि दोनों की शादी में दिक्कतें चल रही हैं. हालांकि, अब एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है और इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है.
बता दें कि खबरें थी कि इंद्रनील सेन का कोलकाता की किसी महिला के साथ अफेयर था, इसकी वजह से बरखा और उनकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इंद्रनील ने कहा- 'मैंने मेरी और बरखा की शादी को लेकर अफवाह सुनी है. और मुझे पता था कि वे मीडिया में छा जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.'
अलग रहने की खबरों पर इंद्रनील ने कहा, "नहीं, हम साथ हैं." इंद्रनील ने अपने अफेयर की खबर पर भी रिएक्ट करते हुए कहा- 'मैंने ये भी सुना है. लेकिन ऐसा होने के लिए मुझे कोलकाता जाना होगा, सही? मैं आखिरी बार फरवरी में कोलकाता गया था.'
इंद्रनील और बरखा की बात करें तो दोनों ने 2008 में शादी की थी. दोनों के एक 9 साल की बेटी भी है. बेटी का नाम Meira है. इंद्रनील और बरखा की ये लव मैरिज है.
इंद्रनील और बरखा पहली बार शो प्यार के दो नाम: एक राधा और एक श्याम के लुक टेस्ट के दौरान मिले थे. ये शो 2006 में आया था. शो के खत्म होने तक दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हो गया था.
2007 में इंद्रनील ने बरखा को प्रपोज किया और 2008 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने साथ में शो नच बलिए 5 में भी हिस्सा लिया था.
इंद्रनील सो बनूं मैं तेरी दुल्हन, जमाई राजा, निमकी मुखिया जैसे शोज में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहानी और कैलेंडर गर्ल्स नाम की फिल्म में भी काम किया.
वहीं बरखा शो कितनी मस्त है जिंदगी, डोली सजा के और नामकरण का हिस्सा रहीं. दोनों ही एक्टर्स की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.
फोटो क्रेडिट- इंद्रनील सेन इंस्टाग्राम