अंगूरी भाभी बनकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली शिल्पा शिंदे ने 2 साल के लंबे गैप के बाद टीवी पर धमाकेदार वापसी कर ली है. शिल्पा फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में शामिल हुई हैं. डांस रियलिटी शो में शिल्पा शिंदे को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं.
शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड प्रीमियर पर माधुरी दीक्षित के 'घाघरा' सॉन्ग पर शानदार परफॉर्मेंस दी. सभी जजेस ने शिल्पा की खूब तारीफ की और उन्हें शो में और बेहतर करने की सलाह भी दी.
शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा 10 शो से टीवी पर 2 साल के बाद वापसी की है. सलमान खान के शो बिग बॉस की विनर बनने के बाद शिल्पा ने शोबिज से दूरी बना ली थी. शो में अब माधुरी दीक्षित ने एक्ट्रेस से टीवी इंडस्ट्री से उनके गायब होने के बारे में पूछा. माधुरी ने शिल्पा से पूछा- इतने दिन कहां थीं? इसपर शिल्पा ने बताया कि वो लोगों की भीड़ से दूर शांति से रहना चाहती थीं.
शो में शिल्पा शिंदे के घर की झलक भी दिखाई गई, जो उन्होंने मुंबई की भीड़ से दूर सुकून की जगह पर बनाया है. खास बात ये है कि इस घर को शिल्पा शिंदे ने अपने हाथों से बनाया और इतने टाइम से वो इसी घर में रह रही थीं.
शिल्पा शिंदे ने शो में बताया- मेरे पास काम नहीं था. मुझे ऐसी जगह जाना था, जहां मुझे शांति मिले. जहां कोई न हो, इसलिए मैं वहां पर गई.
शो में शिल्पा शिंदे ने माधुरी संग बात करते हुए कहा कि बिग बॉस 11 उन्होंने सलमान खान की वजह से किया था. बिग बॉस के बाद झलक दिखला जा शो वो माधुरी दीक्षित के लिए कर रही हैं.
शिल्पा शिंदे की बात करें तो उन्हें शो भाभी जी कर पर हैं में 'अंगूरी भाभी' के रोल से पॉपुलैरिटी मिली. उनको इस रोल में फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है. लेकिन कुछ विवादों के चलते उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में अपने धाकड़ अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. सलमान खान भी कई बार शिल्पा शिंदे का बचाव करते दिखते थे.
शो के बाद शिल्पा शिंदे अचानक गायब हो गईं. फैंस उनका टीवी पर लौटने का इंतजार कर रहे थे और अब झलक दिखला जा 10 शो में शिल्पा को देखकर फैंस सुपर हैप्पी हैं.
(Photo Credit: Shilpa Shinde Instagram)