Advertisement

टीवी

देबीना से काम्या तक, तस्वीरों में देखें TV एक्ट्रेसेज का करवा चौथ लुक

aajtak.in
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • 1/14

त्यौहारों के सीजन की शुरुआत चुकी है और बुधवार को देशभर में करवा चौथ की धूम देखने को मिली. देशभर की सुहागनों के साथ-साथ  बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेज ने भी करवा चौथ का त्यौहार खुशी से मनाया. अब सभी के लुक्स भी सामने आ गए हैं. देखिये टीवी एक्ट्रेसेज ने कैसे किया करवा चौथ सेलिब्रेट.
 

काम्या पंजाबी का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. इस दिन वह लाल साड़ी में एकदम सज-धज कर निकलीं. काम्या ने पति शलभ के लिए व्रत रखा था. उन्होंने ये फोटो शेयर की है. 
 

  • 2/14

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर का भी ये पहला करवा चौथा था. उन्होंने पति संग ओट्स खाते हुए एक फोटो शेयर की. इसके अलावा नीति ने शाम का लुक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. 

  • 3/14

टीवी कपल निशा रावल और करण मेहरा ने भी खुशी के साथ करवा चौथ मनाया. इस सेलिब्रेशन के कई फोटोज निशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. निशा ने इस बार रेड लुक को छोड़ ग्रीन को अपनाया था. 

Advertisement
  • 4/14

पूजा बनर्जी का भी यह शादी के बाद पहला करवा चौथ था. पूजा ने लाल सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. 
 

  • 5/14

साथ ही पूजा बनर्जी ने पति कुणाल वर्मा संग भी फोटो शेयर की है. इसमें दोनों साथ बैठे कैमरा को पोज देते नजर आ रहे हैं. पूजा अक्टूबर के महीने में ही मां बनी हैं और ये नए पेरेंट्स काफी क्यूट लग रहे हैं. 
 

  • 6/14

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी टीवी फैन्स की फेवरेट है. इस करवा चौथ प्रिंस ने युविका को बेहद खूबसूरत रिंग गिफ्ट की, जिसे फ्लॉन्ट करते युविका नहीं थक रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रिंस संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमेशा का साथ कुछ ऐसा दिखता है. 
 

Advertisement
  • 7/14

एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी करवा चौथा का त्योहार मनाया. उन्होंने पति विक्रांत सिंह के लिए व्रत रखा था. मोनालिसा ने पति संग फोटोज शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने पूजा करते हुए भी फोटोज शेयर कीं. 
 

  • 8/14

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी करवा चौथ के दिन खुश नजर आए. देबिना ने व्रत खोलने के समय की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह गुरमीत को छलनी से देख रही हैं. साथ ही दोनों ने कैमरा को काफी अच्छे पोज भी दिए हैं. 
 

  • 9/14

एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने पति संग ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पानी पिला दे.' इस रोमांटिक फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. स्मृति इस फोटो में काफी अच्छी लग रही हैं और उनकी पति संग केमिस्ट्री बहुत प्यारी है.  

Advertisement
  • 10/14

जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज ने भी करवा चौथ का दिन खुशी-खुशी सेलिब्रेट किया. माही ने इस दिन लाल रंग का सूट पहना था और वह बेहद सुन्दर लग रही थीं. दोनों ने कैमरा को बेहद क्यूट पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाई.
 

  • 11/14

सपना ने अपना पहला करवा चौथ मनाया है. ऐसे में उन्होंने चांद को और पति वीर को देखते और अपना व्रत खोलते हुए फोटोज डाली हैं. इन फोटोज में सपना ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और क्रीम कलर की चुनरी ओढ़ी है. वहीं उनके पति ने लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना है. 
 

  • 12/14

चारू असोपा और राजीव सेन की जोड़ी भी फैन्स को काफी पसंद है. यूं तो दोनों साथ में फोटो शेयर करने से कतराते नहीं हैं, लेकिन करवा चौथ पर चारू ने अपना लुक सोशल मीडिया पर खूब फ्लॉन्ट किया. वह लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
 

  • 13/14

कसौटी जिंदगी की फेम निवेदिता उर्फ एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी पति संदीप संग करवा चौथ सेलिब्रेट करते हुए फोटोज शेयर की. पूजा ने अपना व्रत खोलने हुए और पति को छलनी से देखते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर डाले. इसके अलावा उन्होंने दोनों की और भी फोटोज शेयर कीं.
 

  • 14/14

नागिन एक्टर धीरज धूपर और उनकी पत्नी विनी अरोड़ा ने करवा चौथ काफी एनर्जी के साथ मनाया. दोनों ने कैमरा के लिए मस्ती भरे अंदाज में पोज किया और कुछ बढ़िया फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 

Advertisement
Advertisement