कॉमेडियन कपिल शर्मा की लैविश लाइफस्टाइल किसी से नहीं छिपी है. एक जमाने में खूब संघर्ष करने वाले कपिल शर्मा के पास अब किसी चीज की कमी नहीं है.
कपिल अपने परिवार को एक बेहतरीन जिंदगी देने में सफल साबित हुए हैं. कम समय में एक्टर के पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है, तो वहीं पंजाब में उन्होंने एक बंगला भी ले रखा है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिली हैं जहां पर कपिल के शानदार घर के दर्शन हो जाते हैं. वुडन फ्लोरिंग से लेकर बाहर के नजारे तक, सबकुछ देखने को मिल जाता है.
खुद कपिल ने कभी अपने आलीशान घर की कोई फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन जब-जब एक्टर ने अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है, एक्टर के उस स्टाइलश घर के दर्शन हो गए हैं.
वैसे बीते कुछ सालों में कपिल का गाड़ियों को लेकर भी शौक काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस बात का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कपिल के पास Mercedes Benz S350 और Range Rover Evoque SD4 जैसी आला दर्जे की गाड़ियां मौजूद हैं.
कार के अलावा कपिल शर्मा की वैनिटी वैन भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. खुद कपिल ने एक बार सोशल मीडिया पर अपनी 'मंहगी' वैनिटी वैन की फोटो शेयर की थी.
उस वैनिटी वैन की कीमत साढ़े पांच करोड़ रुपये बताई गई है. एक मिनी घर जैसी दिखाई देने वाली उस वैनिटी वैन में कपिल के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. खुद कॉमेडियन भी अपना काफी वक्त उस वैन में गुजारते हैं.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो कपिल शर्मा अपने पॉपुलर कॉमेडी शो के साथ फिर वापस आने वाले हैं. वहीं वे एक वेब सीरीज भी लीड निभाते दिख जाएंगे. फैन्स को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं.
Photo Credit- Kapil Instagram