बगीचे में जिस तरह कई तरह के रंग-बिरंगे फूल एक जगह खिलते हैं, ठीक उसी तरह हमारे भारत में भी अलग-अलग धर्मों के लोग अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए एक साथ रहते हैं. मुस्लिम समुदाय की कई लड़कियां हिजाब पहनती हैं. लेकिन इन दिनों देशभर में हिजाब को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. कर्नाटक हिजाब विवाद इस समय गरमाया हुआ है. हर कोई मुस्लिम महिलाओं के पारंपरिक लिबास पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेसेस भी शोबिज से अलविदा कहने के बाद हिजाब पहनने लगी हैं. सना खान को ही ले लीजिए उन्होंने जबसे शोबिज को अलविदा कहा कि वो तब से हमेशा हिजाब और बुर्के में ही नजर आती हैं.
सना खान टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम रह चुकी हैं. बिग बॉस करने के बाद सना खान की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी थी. उन्हें सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्म करने का मौका मिला था. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट थे. फैंस को लगा था कि सना खान टीवी के बाद बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने की राह पर हैं. लेकिन फिर आचनक सना के शोबिज छोड़ने के ऐलान से लोग हैरानी से हक्के-बक्के रह गए थे.
इस्लाम की राह पर चलने के लिए सना खान ने शोबिज को अलविदा कह दिया. एक पोस्ट जारी करके सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों से किसी काम के लिए उनके पास ना आने की अपील की थी. सना खान के उस ऐलान के बाद से ही अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल लिया है. वे अल्लाह को राजी करने में अब अपनी जिंदगी गुजार रही हैं.
एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर लोगों को एंटरटेन करने वाली सना खान अब लोगों इस्लाम की तालीम देती हैं. सना हर समय बुर्के और हिजाब से खुद को कवर करके रखती हैं. यहां तक कि सना खान अपना चेहरा तक कवर करने लगी हैं. बुर्के में अब सना की सिर्फ आंखें ही दिखती हैं.
लोगों को इस्लामी तालीम देते हुए सना खान ने अपने एक बयान में हिजाब को लेकर कहा था- हिजाब तो मुझे हमेशा से लेना था. मुझे पहले लगता था कि हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं. मैंने दो बयान सुने थे, उसमें मौलाना इतना रो-रोकर बयान कर रहे थे कि उनके बयान मेरे दिल को छू जाते थे और उनसे ज्यादा तो मैं रोने लगती थी.
सना खान ने इस्लामी राह पर चलने के फैसले के साथ ही हिजाब पहनना शुरू कर दिया था. सना खान को ग्लैमरस अवतार से एकदम हिजाब में देखना कई लोगों को काफी अजीब लगा. एक यूजर ने एक बार सना खान के हिजाब पर कमेंट करते हुए कहा था- इतनी पढ़ाई लिखाई करके क्या फायदा, जब सबके जैसा पर्दे के अंदर रहना है? इस पर सना खान ने यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा था- मेरे भाई, जब पर्दे में रहकर मैं अपना काम कर सकती हूं, मेरे पास शानदार ससुराल वाले और हसबैंड हैं तो मुझे और क्या चाहिए. सबसे जरूरी बात ये है कि अल्लाह मुझे हर तरह से प्रोटेक्ट कर रहा है.
सना खान ने साल 2020 में शोबिज को अलविदा कहा था और इसके अगले ही महीने उन्होंने अनस सैय्यद संग शादी रचा ली थी. अनस संग सना की शादी ने भी लोगों को चौंका दिया था. सना की शादी का लोगों ने खूब मजाक बनाया. लेकिन बाद में सना ने अनस संग अपनी शादी की वजह बताते हुए कहा था कि वो इस्लाम की राह पर खुद ही चलना चाहती थीं, लेकिन वो हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं. जब अनस उनकी जिंदगी में आए तो उन्होंने सना को इस्लामिक राह पर चलने की हिम्मत और सहारा दिया. सना आज अपने पति का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करती हैं.
क्या होता है हिजाब?
मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के बीच हिजाब पहनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल, इस्लाम में महिलाओं को हर वक्त सिर ढकने का हुक्म है. ऐसे में इस्लाम को मानते हुए कई लड़कियां हिजाब पहनकर अपने सिर और बालों को हर वक्त ढककर रखती हैं. हिजाब एक स्कार्फ की तरह होता है, जिसे पूरे सिर पर इस तरह लपेटा जाता है कि सिर के बाल ना दिखें. बुर्के के साथ भी हिजाब पहना जाता है.
(फोटो क्रेडिट- सना खान इंस्टाग्राम)