Advertisement

टीवी

इस सीजन मिले 2 करोड़पति, लेकिन नहीं दोहरा पाए 6 साल पुराना इतिहास

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 1/9

वहीं हाल ही में आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा ने भी केबीसी में एक करोड़ जीत लिए थे. हर सवाल का झटपट जवाब दे उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. उनके गेम से अमिताभ भी खासा प्रभावित नजर आ रहे  थे.

  • 2/9

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 कई मायनों में सुपरहिट साबित हो रहा है. कोरोना काल में शुरू हुए इस शो पर कई ऐसे कंटेस्टेंट देखने को मिले जिन्होंने अपने कमबैक के जरिए ना सिर्फ सभी को चौंकाया बल्कि सभी की जिंदगी को नई हिम्मत से भर दिया.
 

  • 3/9

इस सीजन महिला कंटेस्टेंट्स का तो खास दबदबा देखने को मिला. अभी सीजन खत्म भी नहीं हुआ है और महिलाएं पहले ही करोड़पति बन चुकी हैं. नाजिया और मोहिता ने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं.

Advertisement
  • 4/9

अब एक करोड़ जीतना वैसे तो बहुत बड़ी बात है, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो कम ही लोग तोड़ पाए हैं. आपने केबीसी में 7 करोड़ का जैकपॉट प्रश्न तो देखा ही होगा. उस प्रश्न पर आते-आते ज्यादातर कंटेस्टेंट क्विट कर जाते हैं.

  • 5/9

लेकिन आज से 6 साल पहले 2014 में दो भाइयों ने ऐसा कमाल कर दिखाया था कि पूरे देश ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई थीं. नरुला ब्रदर्स ने केबीसी में 7 करोड़ रुपये जीत एक नया इतिहास रच दिया था.

  • 6/9

अचिन और सार्थक नरूला ने साल 2014 में हॉटसीट पर बैठ 14 सवालों के सही जवाब दे दिए थे. चार लाइफलाइन का इस्तेमाल कर उन्होंने 7 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए थे.

Advertisement
  • 7/9

दिल्ली की रहने वाली इस जोड़ी ने 6 साल पहले ऐसा खेल दिखाया था कि सभी देखते रह गए. उनकी जीत इतनी बड़ी थी कि खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था. वहीं चैनल की तरफ से भी अलग से बधाई दी गई थी.

  • 8/9

नरुला ब्रदर्स ने इन पैसो की मदद से अपनी मां का इलाज कराने का फैसला किया था. उनकी मां कैंसर से जंग लड़ रही थीं. दोनों भाइयों ने शुरुआत से लेकर अंत तक हर सवाल का एकदम सटीक जवाब दिया था.
 

  • 9/9

अब इस सीजन की बात करें तो सबसे पहले नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपये जीते थे. खुद को एक फेमिनिस्ट बताने वालीं नाजिया ने भी सभी को अपने गेम से इंप्रेस कर दिया था. लेकिन वे 7 करोड़ के सवाल पर क्विट कर गईं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement