Advertisement

टीवी

KKK 10 फेम बलराज स्याल ने सिंगर दीप्त‍ि संग रचाई शादी, PHOTO

aajtak.in
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/9

खतरों के ख‍िलाड़ी 10 फेम बलराज स्याल ने सिंगर दीप्त‍ि तुली संग सात फेरे ले लिए हैं. एक फोटो पोस्ट कर उन्होंने फैंस को यह सरप्राइज दिया है. इससे पहले उनकी शादी की भनक किसी को नहीं थी. हां ये जरूर था कि बलराज किसी के साथ रिलेशनश‍िप में हैं क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने एक फोटो शेयर कर मिस्ट्री गर्ल का खुलासा किया था. 
 

  • 2/9

अब बलराज और दीप्त‍ि की यह तस्वीर देख फैंस बेहद खुश हैं. शादी के जोड़े में कपल की यह तस्वीर है भी शानदार. फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. 
 

  • 3/9

बलराज और दीप्त‍ि ने जालंधर में 7 अगस्त को गुपचुप तरीके से शादी की. उनकी शादी में करीबी लोग और पर‍िवार-रिश्तेदार ही शामिल हुए. कोरोना काल की वजह से भी शादी में लोगों को बुलाना संभव नहीं हो पाया. 
 

Advertisement
  • 4/9

टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में बलराज ने अपनी लव-स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया क‍ि वे लोग जुलाई 2019 में चंडीगढ़ में एक शूट के दौरान मिले थे. 
 

  • 5/9

वहां बलराज एक शो होस्ट कर रहे थे जबकि दीप्त‍ि एक इवेंट में अपने म्यूजिकल बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थीं. दीप्त‍ि को देखकर ही बलराज उनके प्रति आकर्ष‍ित हो गए थे. लेक‍िन दीप्त‍ि में ऐसा कोई इमोशन नहीं था क्योंकि उन्होंने बलराज के मैसेजेज का कोई जवाब ही नहीं दिया था. 
 

  • 6/9

जब बलराज KKK 10 की शूट‍िंग के लिए गए तो वहां से भी वे दीप्त‍ि को मैसेज करते रहे, पर कभी ठीक से रिस्पॉन्स नहीं मिला. बाद में जब वे तुर्की और ग्रीस अपने ट्र‍िप पर गए तब जाकर दीप्त‍ि से उनकी बातें शुरू हुईं. 
 

Advertisement
  • 7/9

ट्र‍िप से लौटने के बाद वे दीप्त‍ि से कई बार मिले. इसी साल 26 जनवरी को गोवा में उन्होंने दीप्त‍ि के सामने शादी का प्रपोजल रखा. दीप्त‍ि शॉक्ड रह गई थी और उस वक्त उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 
 

  • 8/9

इसके बाद बलराज, मुझसे शादी करोगे शो में गए. यहां से निकलने के बाद उन्होंने दीप्त‍ि से दोबारा शादी के लिए पूछा.  लॉकडाउन के ऐलान से कुछ दिनों पहले ही दीप्त‍ि और बलराज के पर‍िवार एक-दूसरे से मिले थे. उनकी कुंडल‍ियां मिल गई और शादी की तैयारी शुरू कर दी गई. 
 

  • 9/9

बलराज ने यह भी बताया क‍ि जालंधर में दीप्त‍ि का घर उनके घर से महज 15 मिनट की दूरी पर है. बलराज ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'वो फासला कवर करने में इतना समय लग गया'. शादी को लेकर बलराज ने कहा कि- 'मैं रज‍िस्टर्ड मैरिज प्रीफर करता हूं लेकिन अग्न‍ि के सामने फेरे लेना जरूरी था.' शादी में मेहमानों की संख्या पर बलराज ने कहा कि उनका फ्रेंड सर्कल बहुत बड़ा है पर कोरोना की वजह से वे ज्यादा किसी को बुला नहीं पाए. आगे अपने प्लान पर उन्होंने कहा कि जब सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा तब वे बड़ी रिसेप्शन पार्टी देंगे.     
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement