कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के फैंस के लिए गुड न्यूज है. पुनीत पाठक ने सगाई कर ली है. पुनीत ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनकी मंगेतर का नाम निधि मुनि सिंह है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
पुनीत ने अपनी एंगेजमेंट सेरेमनी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं. फोटोज में निधि येलो कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं पुनीत फ्लावर प्रिंट की शेरवानी पहने नजर आए.
दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं. पुनीत और निधि ने कई कैंडिड पोज भी दिए. फोटोज में दोनों अपने सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आए. दोनों काफी खुश दिखे.
अली गोनी, जैस्मिन भसीन, वरुण धवन, भारती सिह, हर्ष लिंबाचिया समेत कई सितारों ने कपल को बधाई दी.
मालूम हो कि पुनीत ने कई डांस रियलिटीज शोज किए हैं. वो डांस इंडिया डांस (सीजन 2), झलक दिखलाजा, दिल है हिंदुस्तानी, डांस प्लस, इंडिया बनेगा मंच, डांस चैम्पियन्स जैसे शोज में नजर आए.
पुनीत अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी कोरियोग्राफी को काफी पसंद किया जाता है. पुनीत ने कई शोज जज भी किए हैं.
डांसिंग के अलावा पुनीत को एडवेंचर्स का भी शौक है. पुनीत खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आए. इस शो में पुनीत ने एक से बढ़कर एक स्टंट किए. वो इस शो के विनर बने.
इस सब के अलावा पुनीत ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. वो फिल्म एबीसीडी, स्ट्रीट डांसर और नवाबजादे जैसी फिल्म में दिखे.