Advertisement

टीवी

अनुष्का सेन से सौरभ राज जैन तक, ये रही खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • 1/13

पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ऐसे में कई दिनों के कयास के बाद शो में भाग लेने वाले एक्टर्स के नाम का खुलासा हो गया है. खतरों के खिलाड़ी 11 में एक दो नहीं बल्कि तीन बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं. इसके अलावा टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आइए आपको बताएं डायरेक्टर रोहित शेट्टी के इस शो में कौन-कौन नजर आने वाला है. देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट.
 

  • 2/13

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाली हैं. दिव्यांका अपनी सभी साथियों के साथ साउथ अफ्रीका के केपटाउन के लिए रवाना हो गई हैं. खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले दिव्यांका, क्राइम पेट्रोल होस्ट करती नजर आ रही थीं.

  • 3/13

नागिन एक्टर अर्जुन बिजलानी भी खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं. शूट पर जाने से पहले अर्जुन ने अपनी मां के पैर छूते हुए फोटोज शेयर की हैं. ऐसे में उन्हें फैंस और सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी हैं. 

Advertisement
  • 4/13

सिंगर और बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे राहुल वैद्य भी खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आएंगे. राहुल ने आजतक से बातचीत में कहा था कि उनके जाने से गर्लफ्रेंड दिशा परमार नाराज हैं और उन्हें मिस करने वाली हैं. इसके साथ ही दिशा ने राहुल को बहुत महंगा गिफ्ट भी दिया है.

  • 5/13

हाल ही में अपने भाई को कोरोना के हाथों खोने के बाद अब निक्की तंबोली जिंदगी में नए चैलेंज का सामना करने वाली हैं. निक्की के लिए यह समय काफी मुश्किल है और इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया भी है. निक्की ने बताया है कि वह भारी मन और परिवार के सपोर्ट के साथ सपनों को पूरा करने जा रही हैं. 

  • 6/13

लिस्ट में बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स का नाम देखकर लग रहा है, जैसे सभी का ट्रांसफर बीबी हाउस से सीधा यहां हुआ है. एक्टर अभिनव शुक्ला भी खतरों के खिलाड़ी 4 में खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
  • 7/13

अनुष्का सेन इस शो की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं. 18 साल की अनुष्का ने कुछ दिन पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि वह इस खतरनाक शो का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें अपनी एक अलग साइड दिखाने का मौका मिलेगा.

  • 8/13

MTV स्प्लिट्सविला में नजर आए वरुण सूद अब खतरों का सामना करने जा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि वरुण क्या कमाल करते हैं. वैसे इससे पहले वरुण सूद को गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ Ace of Space नाम के शो में भी देखा जा चुका है. 

  • 9/13

डीजे वाले बाबू की सिंगर आस्था गिल अपनी आवाज का जादू दिखाने के बाद अब खतरों का सामना करती दिखेंगी. खतरों के खिलाड़ी 11 में आस्था को देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
  • 10/13

एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट जो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं. विवादों में रहने के बाद विशाल आदित्य सिंह खतरों एक सामने करेंगे. वैसे विशाल को अपनी एक्स मधुरिमा तुली के साथ नच बलिए 9 में देखा गया था. 

  • 11/13

टीवी के कृष्णा के रूप में जाने जाने वाले एक्टर सौरभ राज जैन भी खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं. सौरभ इन दिनों सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर के शो कुबूल है 2.0 में हसन फारूकी का किरदार निभा रहे हैं.

  • 12/13

सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं में नजर आईं सना मकबूल, खतरों के खिलाड़ी 11 में कुछ अलग करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू में सना ने बताया था कि वह शो की हमेशा से फैन रही हैं और इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.

  • 13/13

सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड में नजर आईं एक्ट्रेस महक चहल भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. महक ने इससे पहले बिग बॉस 5 में शिरकत की थी. 

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement