Advertisement

टीवी

किश्वर ने किया बेबी बंप फ्लान्ट, बोलीं- प्रेग्नेंट होने पर लगा था वजन बढ़ने का डर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट प्रेग्नेंट हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए किश्वर अपनी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. वो और उनके पति नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी की वजह से किश्वर का वजन बढ़ गया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि एक वक्त वे वजन बढ़ने को लेकर परेशान थीं. 

  • 2/8

किश्वर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मैं सोचती थी हे भगवान मेरा काफी वजन बढ़ जाएगा. मैं अब क्या करूंगी. क्या फिर मैं कभी दोबारा से अपना वजन घटा पाऊंगी?

  • 3/8

मेरे ख्याल से ये हर महिला के साथ होता है जो मां बनने वाली होती हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया और इस बात को स्वीकार कर लिया. ये मैं अब हूं. मैं खुद को प्यार करती हूं क्योंकि मेरे अंदर तुम हो.

Advertisement
  • 4/8


किश्वर लिखती हैं- और हां मैं खुद को जानती हूं. मैं कठिन मेहनत करूंगी और जैसी पहले थी वैसी स्लिम हो जाऊंगी. तुम्हें अपनी मां पर गर्व होगा. किश्वर की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. कश्मीरा शाह ने लिखा- तुम कितनी प्यारी दिखती हो..

  • 5/8


किश्वर मर्चेंट की डिलीवरी अगस्त में होनी है. अभी उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. किश्वर की उम्र 40 साल है. वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी पोस्ट साझा करती रहती हैं. तस्वीरों में प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आता है.
 

  • 6/8


किश्वर मर्चेंट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं. वो कई हिट शोज में दिखी हैं. इनमें हिप हिप हुर्रे, एक हसीना था, इतना करो ना मुझे प्यार, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी जैसे शोज में नजर आई हैं. वे बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

बिग बॉस 9 में वे अपने पति सुयश राय के साथ नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. किश्वर बिग बॉस जीत सकती थीं लेकिन उन्होंने प्रिंस नरुला की खातिर खुद को पीछे किया. वे प्रिंस को भाई मानती थीं.

  • 8/8

किश्वर मर्चेंट अपनी राय को लेकर बेबाक और मुखर रहती हैं. वे हर साल बिग बॉस में मचने वाले हंगामे पर रिएक्ट करती हैं. वे करीब से बिग बॉस फॉलो करती हैं. किश्वर को पिछली बार टीवी सो कहां हम कहां तुम में देखा गया था.

PHOTOS: Kishwer Merchant INSTAGRAM 

Advertisement
Advertisement