Advertisement

टीवी

कोरोना काल में प्रेग्नेंट होने पर बोलीं किश्वर- नहीं सोचा था मेरी प्रेग्नेंसी ऐसी होगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • 1/9

किसी भी महिला के लिए मां बनने का अनुभव उसके जीवन के सबसे ज्यादा खुशनुमा अनुभव में से एक होता है. इसे किश्वर मर्चेंट इस समय ना सिर्फ महसूस कर रही हैं बल्कि अपनी फीलिंग्स फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. 

  • 2/9

वे लगातार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं. वे मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं.

  • 3/9

एक्ट्रेस ने पैनडेमिक फेज में प्रेग्नेंट होने के बारे में बात करते हुए कहा कि- मुझे ऐसा लग रहा है कि ये टाइमिंग वाकई में बहुत ही खराब है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी प्रेग्नेंसी ऐसी होगी.

Advertisement
  • 4/9

लॉकडाउन के दौरान मैं हमेशा घर में ही फंसी रही और ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. मैं बाहर भी नहीं जा पाई. अगर किसी वजह से जाना जरूरी होता था तो हर कदम बढ़ाने में डर सा लगता था. 

  • 5/9

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- भले ही हालात मुश्किल थे मगर इसके बाद भी मैंने इस वक्त में अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश की. साथ ही अपने अंदर के निगेटिव विचारों को बाहर करने का प्रयास किया.

  • 6/9

मुश्किल वक्त में महिलाओं को नसीहत देते हुए किश्वर मर्चेंट ने कहा कि- कुछ अलग करने की कोशिश करिए. अगर जीवन में कई सारी उलझने हैं तो भी पॉजिटिव रहने की कोशिश करिए और खुश रहिए.

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दो पेट डॉग्स संग फोटो शेयर करते हुए कहा कि- हम दो हमारे तीन होने वाले हैं बहुत जल्द. कई सारे फैंस तो उन्हें अभी से विश भी कर रहे हैं. 

  • 8/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आई थीं. ये सीरियल एक साल ही चला और फिर ऑफ एयर हो गया. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @kishwersmerchantt

Advertisement
Advertisement
Advertisement