Advertisement

टीवी

Shraddha Arya की टूट चुकी है सगाई, Ex ने नेशनल TV पर किया प्रपोज, अब किसकी दुल्हन बन रहीं एक्ट्रेस?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/9

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को आपने ऑनस्क्रीन कई बार दुल्हन के लिबास में देखा होगा. अब फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को रियल लाइफ में दुल्हन बना देख पाएंगे. टीवी की ये खूबसूरत अदाकारा अब शादी रचाने जा रही हैं. खबरों की मानें तो श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी करने वाली हैं. श्रद्धा की शादी हों, इससे पहले हम आपको बता रहे हैं एक्ट्रेस के अफयर्स और उनके होने वाले पति के बारे में...
 

  • 2/9

श्रद्धा आर्या के मंगेतर की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. इतना मालूम चला है कि वो एक्टिंग लाइन से नहीं हैं. श्रद्धा आर्या के होने वाले पति नेवी ऑफिसर हैं. जिनका नाम राहुल बताया जा रहा है. अब जानते हैं श्रद्धा के इससे पहले के रिलेशनशिप्स के बारे में.

  • 3/9

श्रद्धा आर्या ने साल 2015 में NRI जयंत के साथ सगाई की थी. दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता इससे पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. श्रद्धा और जयंत के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था. Compatibility ना होने की वजह से दोनों ने ये सगाई तोड़ दी थी. 
 

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद श्रद्धा आर्या को Entrepreneur और वकील आलम सिंग मक्कड़ से प्यार हुआ. दोनों का रिलेशन इसलिए भी जगजाहिर है क्योंकि उन्होंने साथ में सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था.
 

  • 5/9

शो में दोनों कपल बनकर आए थे. दोनों अपने रिलेशनशिप के शुरुआती फेज में थे. उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. आलम ने नेशनल टेलीविजन पर श्रद्धा आर्या को प्रपोज भी किया था. लव स्टोरी में सब ठीक चल रहा था.

  • 6/9

फैंस को लगा था कि उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक बढ़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. नच बलिए का सीजन खत्म होने के साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था. श्रद्धा-आलम का रिश्ता टूटने से फैंस भी निराश हुए थे.

Advertisement
  • 7/9


श्रद्धा के करियर की बात करें तो वो टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. श्रद्धा आर्या कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. श्रद्धा इन दिनों बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कुंडली भाग्य में लीड रोल प्ले कर रही हैं.

  • 8/9

श्रद्धा शो में प्रीता का रोल निभाती हैं. उनके अपोजिट धीरज धूपर हैं. श्रद्धा मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल में काम कर चुकी हैं. श्रद्धा फिल्मों में भी दिखी हैं. वे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी मूवीज में काम कर चुकी हैं.
 

  • 9/9

Photos: Shraddha Arya Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement