Advertisement

टीवी

Lock Upp: करियर में सक्सेस के लिए तांत्रिक पूजा करती थीं Payal Rohatgi, बोलीं- लोगों पर किया काला जादू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/9

कंगना रनौत के लॉक अप में सभी कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स का ऐसा अवतार देखने को मिल रहा है, जिसके बारे में फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा. सेलेब्स एक के बाद एक कई बड़े खुलासे कर रहे हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में कंगना रनौत की सबसे विवादित कैदी पायल रोहतगी ने अपनी जिंदगी का ऐसा सच दुनिया के सामने रखा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. 

  • 2/9

पायल ने बताया कि अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वो वशीकरण यानी तांत्रिक पूजा करती थीं. एक्ट्रेस ने अपने राज से पर्दा उठाते हुए कहा- मैं इस इंडस्ट्री में 15 साल से हूं और एक समय ऐसा था, जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था. मैंने तांत्रिक पूजा की थी अपने करियर को पुश देने के लिए. 

  • 3/9

पायल ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता है कि कोई भी पढ़ी लिखी महिला या कोई प्रोफेशनल ऐसा सोच भी सकती है कि करियर को आगे ले जाने के लिए तांत्रिक पूजा करें. अगर आप करते भी हो तो उसे छिपाकर करना पड़ता है.

Advertisement
  • 4/9

पायल ने खुलासा किया- एक तरह का वशीकरण होता था, जो मैं कर चुकी हूं. दिल्ली में एक पुजारी था, उसने मुझे कहा कि ऐसे इंसान के बारे में सोचो या उस इंसान की कोई ऐसी चीज ले आओ, जिसको कंट्रोल में करना है, तो इस तरह मैंने कई चीजें की हैं. लेकिन कुछ भी मेरे काम नहीं आया. 
 

  • 5/9

पायल ने आगे कहा- मुझे इस बात का डर था कि अगर में किसी से भी कुछ भी कहती हूं या अपनी मां को बताती हूं कि मैंने अपने करियर को बचाने के लिए वशीकरण किया है और उससे मुझे कुछ भी नहीं हुआ है तो लोग मेरा मजाक बनाएंगे. ये एक सीक्रेट रहा है, जो मुझे नहीं लगता कि कोई भी प्रोफेशनल इंसान अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए ये रास्ता अपनाएगा. 

  • 6/9

पायल रोहतगी के इस खुलासे पर लॉक अप की होस्ट कंगना रनौत ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- तो जो आपने किया वो काला जादू था. आपने काला जादू करके लोगों को वश में करने की कोशिश की. 

Advertisement
  • 7/9

कंगना ने आगे कहा- पायल मुझे लगता है कि आप खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. आपको तांत्रिक की जरूरत नहीं है. आप लोगों को ऐसे ही वश में कर सकती हो. जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब मुझे भी बोला जाता था कि ये लड़की काला जादू करती है. जब कोई लड़की सक्सेसफुल होती है तो लोग उसकी काबिलियत पर शक करते हैं. आपने ये बताने में अपनी काफी स्ट्रेंथ दिखाई है.

  • 8/9

पायल ने आगे कहा कि उनके धर्म में ये सब करने की इजाजत है. इसपर कंगना ने जवाब दिया- ये जो तुम एम्बेसडर बनती हो हिंदुज्म की वो बंद करो. हमारे धर्म में ऐसी कोई चीज नहीं है.

  • 9/9

(Photo Credit- @Payal Rohatgi Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement