Advertisement

टीवी

कश्मीर में हनीमून मना रहीं Mouni Roy, शेयर की बेडरूम पिक्चर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/9

शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने सपनों के राजकुमार यानी पतिदेव सूरज नांबियार के साथ जन्नत की सैर पर निकल चुकी हैं. इन दिनों मौनी रॉय कश्मीर में हनीमून एंजॉय कर रही हैं. 

  • 2/9

इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय ने डायरेक्ट कश्मीर से कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करी हैं. जो लोग कश्मीर घूमने नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिये मौनी रॉय की ये पिक्चर्स किसी जैकपॉट के कम नहीं है. 

  • 3/9

तस्वीर में मौनी होटल रूम की बालकनी में बैठी दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में कश्मीर की बर्फीली वादियों का हसीन नजारा भी नजर आ रहा है. मौनी ने फोटोज में सिर्फ बालकनी ही नहीं, बल्कि बेडरूम की झलक भी दिखाई है. 

Advertisement
  • 4/9

फोटो में मौनी अपने बेड पर आराम फरमाती दिख रही हैं, उनके चेहरे पर नई दुल्हन वाला ग्लो भी साफ देखा जा सकता है. वो इतने क्यूट पोज दे रही हैं कि कोई भी उनकी मासूमित पर दिल हार बैठे. 

  • 5/9

घूमने-फिरने के अलावा मौनी को बुक्स पढ़ना भी अच्छा लगता है. इसलिये कश्मीर में मस्ती करने के साथ-साथ वो बुक पढ़ती भी दिख रही हैं. मौनी की इस दिलचस्पी के बारे में जानकर अच्छा लगा. 

  • 6/9

शादी के बाद मौनी की लाइफ में नये लोगों के साथ कई नई खुशियों का आगाज भी हुआ है, जिसकी वजह से उनका चेहरा काफी खिला-खिला लग रहा है. मौनी की तस्वीरें देख कर बस यही कहने का मन है कि भगवान इन्हें हर बुरी नजर से दूर रखे. 

Advertisement
  • 7/9

मौनी रॉय और सूरज नांबियार काफी वक्त से रिश्ते में थे. पर फाइनली उन्होंने इस साल अपने रिलेशनशिप को शादी का नाम देने का फैसला किया. 27 जनवरी को मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने शादी करके जीवन का नया चैप्टर शुरू किया. 

  • 8/9

मौनी-सूरज की बिग इंडियन फैट वेडिंग चंद करीब दोस्तों और परिवार के बीच हुई. मौनी की वेडिंग पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक त्यौहार सा माहौल बना दिया था. फिलहाल ये बताइये आपने मौनी के साथ कश्मीर की खूबसूरती एंजॉय करी या नहीं?
 

  • 9/9

PHOTOS: Mouni Roy Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement