Advertisement

टीवी

8 साल बाद पिता बने इश्कबाज फेम नकुल मेहता, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/8

टीवी के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता पापा बन गए हैं. नकुल की पत्नी जानकी ने 3 फरवरी 2020 को बेटे को जन्म दिया. नकुल ने एक फोटो साझा कर फैंस संग यह खुशखबरी साझा की है. उनके पोस्ट के बाद से ही सेलेब्स और फैंस के बधाई मैसेजेज का तांता लगा हुआ है. 
 

  • 2/8

नकुल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पत्नी और बेटे के साथ उनके हाथों की फोटो देखी जा सकती है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- '3 फरवरी 2021, ये हम हैं...आभारी और बराबर मात्रा में नींद से भरे'.

  • 3/8

उनकी इस पोस्ट पर ऋत्विक धनजानी, कृतिका कामरा, अमोल पराशर, सैय्यामी खेर, गौतम रोडे, क्रिस्टल डिसूजा, दृष्ट‍ि धामी, दिशा परमार सहित टीवी जगत के कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने उन्हें मुबारकबाद दी है.   
 

Advertisement
  • 4/8

नकुल मेहता ने नवंबर 2020 में घर आने वाले नए मेहमान की अनाउंसमेंट की थी. शादी के 8 साल बाद नकुल और जानकी के पेरेंट्स बनने की खुशखबरी से फैंस काफी एक्साइटेड थे. 
 

  • 5/8

जानकी की प्रेग्नेंसी फेज के दौरान नकुल कई पोस्ट्स शेयर कर चुके हैं. उन्होंने पत्नी संग आने वाले बच्चे को लेकर तस्वीरों में अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की थी. 
 

  • 6/8

पिछले दिनों हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नकुल ने फादरहुड को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'इतने सालों में जानकी और मुझे इस तरह का खूबसूरत समय नहीं मिला एक-दूसरे के साथ. मुझे यह ब्रेक की तरह लगा, जो कि पैन्डेमिक की वजह से हुआ और जिसने हमें पर‍िवार शुरू करने के हमारे प्लान को मजबूती दी. अब तक हम दोनों अपने कर‍ियर को लेकर बहुत व्यस्त थे'. 

Advertisement
  • 7/8

'हम इतने ज्यादा बिजी थे कि हम इस प्लान को आगे टालते गए. यह जो स्लोडाउन में हमने सोचा कि अगले 10 सालों में हम कहां होंगे. तो इस तरह से सब कुछ प्लान हुआ. यह इतना सुकून देता है कि मैं इसे बता नहीं सकता.'

  • 8/8

नकुल मेहता ने 2012 से 2014 तक प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय सीरियल्स में काम किया है. तीनों ही सीर‍ियल्स में नकुल मेहता की एक्ट‍िंग को काफी सराहा गया. 

Photos: @NakuulMehta_official

Advertisement
Advertisement