Advertisement

टीवी

इंडियन आइ‍डल: 5 हजार का लोन लेकर शो पर पहुंचा कंटेस्टेंट, नेहा कक्कड़ ने दिया खास तोहफा

aajtak.in
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • 1/8

नेहा कक्कड़ यूं तो पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, पर इस बार वे अपनी दर‍ियाद‍िली को लेकर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. शादी और हनीमून के तामझाम निपटाकर वे वापस काम पर आ चुकी हैं. नेहा इंड‍ियन आइडल के जजेज पैनल में हैं. उन्होंने शो में ऑड‍िशन देने आए एक कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर उन्हें एक लाख रुपये की मदद की है. 
 

  • 2/8

सोनी चैनल ने इस एप‍िसोड का वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं कि वे कपड़े की दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही मां का देहांत हो गया. इंड‍ियन आइडल के ऑड‍िशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने पांच हजार रुपये का लोन लिया. 

  • 3/8

शहजाद की इस आर्थ‍िक परेशानी को देखते हुए नेहा कक्कड़ का दिल पसीज गया. उन्होंने शहजाद की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें एक लाख रुपये की मदद तोहफे के तौर पर दिया. 
 

Advertisement
  • 4/8

नेहा ही नहीं बल्क‍ि शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट शहजाद अली को मदद का वादा दिया. उन्होंने कहा कि वे शहजाद को किसी अच्छे गुरु से मिलवाएंगे ताक‍ि उन्हें बेहतर ट्रेन‍िंग मिले. 
 

  • 5/8

बता दें पॉपुलर रियलिटी शो इंड‍ियन आइडल 28 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है. यह हर शन‍िवार और रव‍िवार प्रसार‍ित किया जाएगा. इस सिंगिंग रियलिटी शो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है.  
 

  • 6/8

वहीं बात करें नेहा कक्कड़ की तो उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की है. उनकी शादी की खबर से फैंस बेहद सरप्राइज्ड थे. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज इंटरनेट पर छाई रहीं. 
 

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद उनके हनीमून की तस्वीरों और वीड‍ियोज ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया. अब अपनी पर्सनल लाइफ की एंजॉयमेंट के बाद नेहा वर्कप्लेस पर दोबारा आ गई हैं. 
 

  • 8/8

Photos: Neha Kakkar/Sony tv official Instagram 
 

Advertisement
Advertisement