रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाना आसान बात नहीं. देखा गया है कि अक्सर उन्हीं लोगों को जज की कुर्सी पर बिठाया जाता है जो यह काम किसी शो में कर चुके होते हैं. उन्हें एक्सपीरियंस होता है. एक रियलिटी शो एक के बाद एक नया सीजन लॉन्च करता है. कई बार हम पुराने जजेज को ही उस कुर्सी पर बैठे देखते हैं तो कई बार इनमें से एक कोई बदला हुआ नजर आता है. कई रियलिटी शोज ऐसे भी हैं, जहां शो के बीच में ही अचानक जज बदल गए. इसके पीछे उनका निजी कारण भी हो सकते है और विवाद भी.
शो के निर्माता भी उस खाली कुर्सी को भरते हुए किसी और को वह कार्य सौंपते हैं. अनु मलिक से लेकर नेहा कक्कड़, सुनिधि चौहान, सोना मोहपात्रा, विशाल ददलानी, इन सभी ने शो को बीच में किसी न किसी कारण के चलते छोड़ा और इन्हें किसी और ने रिप्लेस किया. आइए इनके बारे में जानते हैं.
कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 12' से गायब हो गई थीं, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि सिंगर प्रेग्नेंट हैं. शो में उनकी जगह उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने ली थी. दरअसल, शो की शूटिंग दमन में हो रही थी और नेहा ने वहां जाने से इनकार कर दिया था.
अनु मलिक काफी लंबे समय से रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को जज करते आए हैं. उनकी शायरियों वाले कॉमेंट्स को तो कंटेस्टेंट्स और दर्शक काफी पसंद करते हैं. बता दें कि इस शो के 12वें सीजन में जब मलिक पर मीटू का आरोप लगा था तो उन्हें जावेद अली से रिप्लेस कर दिया गया था. मेकर्स ने यह फैसला विवाद के चलते लिया था.
साल 2018 में 'सा रे गा मा पा' शो को शुरुआत में सोना मोहपात्रा, म्यूजिक कंपोजर शेखर और वाजिद के साथ जज कर रही थीं. कुछ दिनों बाद सोना मोहपात्रा को अचानक रिप्लेस कर दिया गया था. सोना के कुछ पुराने कॉन्ट्रेक्ट्स की वजह से मेकर्स को ऐसा करना पड़ा था. शो में उनकी जगह सिंगर ऋचा शर्मा ने ली थी.
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी कई सिंगिंग रियलिटी शोज को जज करते दिखे हैं. इन दिनों वह जीटीवी पर 'सा रे गा मा पा' को जज कर रहे हैं. विशाल ददलानी 'इंडियन आइडल' भी जज कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में विशाल ददलानी ने बताया कि क्यों वह ब्रेक के बाद 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर वापस नहीं लौटे थे. तब उन्हें शो में अनु मलिक ने रिप्लेस किया था.
'इंडियन आइडल 11' में भी अनु मलिक को जज बनाया गया था, जिसे देखकर वे महिलाएं नाराज हुई थीं, जिन्होंने उनपर मीटू का आरोप लगाया था. बाद में इन्हें हिमेश रेशमिया ने रिप्लेस किया था.
सिंगर सुनिधि चौहान ने 'इंडियन आइडल 5' और 'इंडियन आइडल 6' सीजन जज किया था. इन्होंने सीजन 6 को बीच में ही क्विट कर दिया था. सुनिधि चौहान ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनसे उन चीजों को करने के लिए कहते हैं जो कंटेस्टेंट्स के साथ होते वह देखना चाहते हैं. किसी भी कंटेस्टेंट को ठीक करने की अनुमति मेकर्स उन्हें नहीं दे रहे हैं.