Advertisement

टीवी

जब फ्लैट बैली पाने के लिए निया शर्मा ने छोड़ दिया खाना, खाली पेट गुजारे दिन-रात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • 1/9

टीवी स्टार निया शर्मा अपनी टोन्ड बॉडी और सिजलिंग लुक्स से कई बार आपके होश उड़ा चुकी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी इस स्लिम और टोन्ड बॉडी के लिए निया ने काफी संघर्ष किया. कई दफा उनका ब्रेकडाउन हुआ, वो रोईं. अपनी बॉडी को लेकर वो एक वक्त इस कदर परेशान हुईं कि निया ने फ्लैट टमी पाने के लिए खाना तक छोड़ दिया था.

  • 2/9

क्यों चौंक गए ना? इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद निया ने किया है. RJ सिद्धार्थ कनन से बातचीत में निया ने बॉडी इश्यू के बारे में बात की. निया ने बताया कि उन्हें परफेक्ट बॉडी पाने के लिए कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

  • 3/9

निया कहती हैं- मैंने कभी अपने शरीर से नफरत नहीं की. मैंने कई चीजों को झेला. मैंने खाना तक बंद कर दिया था. जब मैं कहती हूं कि मैंने खाना छोड़ दिया था तो ये डाइट के बारे में नहीं है. 

Advertisement
  • 4/9

निया ने कहा- मैं खाली पेट सोती थी. खाली पेट उठती थी. मैं खाली पेट जिम जाती थी. भूखी भी रही, मुझे भूख भी नहीं लग रही थी. क्योंकि मैंने अपनी एपैटाइट को खो दिया था. 

  • 5/9

मैं ऑन पॉइंट दिखने के लिए काफी मेहनत करना चाहती थी. मैंने की भी. मैं बस अपनी बैली को देख रही थी. और मैं कह रही थी- इसे तो देखो. मैं काफी एवरेज लुकिंग लड़की हूं. मैं इसे कुबूल करती हूं. ऐसे बात करने में कोई बुराई नहीं है.
 

  • 6/9


नफरत करना बहुत स्ट्रॉन्ग वर्ड है. ऐसा कुछ नहीं है जो मैं अपनी बॉडी में बदलना चाहूंगी. मुझे ब्लोटिंग की समस्या है. मैंने वो फेज देखा है. शायद नहीं, शायद हां वो मेरे दिमाग में था कि मैं वो लड़की थी जो हर वक्त स्लिम थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 

Advertisement
  • 7/9

ये समझने के लिए मुझे 3 साल लगे कि साल में 365 दिन मेरा पेट फ्लैट नहीं रह सकता. ये संभव नहीं है. मैं खाऊंगी. पानी पीऊंगी और ब्लोटिंग होगी. मेरे बस वो इश्यू हैं. कभी कभी मैं उनके साथ डील नहीं कर पाती. तो मैं रोने लगती हूं. इमोशनल हो जाती हूं.

  • 8/9


निया से जब पूछा गया क्या वे अभी भी बॉडी इमेज इश्यू से संघर्ष करती हैं? एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने नए म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' को करने से पहले बैली फैट के बारे में सोचकर परेशान हो रही थी, कांप रही थी. मालूम हो, निया अपने इस नए वीडियो में देसी अवतार में दिखेंगी. गाने में निया ने लहंगा चोली पहना है.

  • 9/9


निया शर्मा के इन खुलासों को जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि एक स्टार को अपनी फिगर को मैंटेन रखने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं. फिट दिखना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टास्क होता है. 


PHOTOS: NIA SHARMA INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement