बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली पहले दिन से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके घर में झगड़े होने भी शुरू हो गए हैं. अब निक्की ने बीते एपिसोड में सिंगर राहुल वैद्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है. निक्की के मुताबिक राहुल और वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. राहुल उन्हें वॉइस मैसेज भी भेजा करते थे.
निक्की ने निशांत सिंह मलकानी और जान कुमार सानू से बातचीत के दौरान ये बात बताई. निक्की यहां राहुल के उनके प्रति रुखे बिहेवियर को लेकर बात कर रही थीं.
निक्की ने कहा- राहुल मुझे वॉइस नोट्स, मैसेज और गाने रिकॉर्ड करके भेजता था. वो दिल का इमोजी बनाकर जवाब देता था. निक्की ने बताया कि राहुल उन्हें पहले से जानते हैं.
निक्की के मुताबिक, अगर राहुल ने फिर से उनके साथ ठंडा बिहेव किया तो वे सिंगर से इस बारे में जरूर बात करेंगी. बकौल निक्की- मैं कितना कंट्रोल करूं. राहुल का स्टेट्स है इसलिए मैं अभी तक चुप हूं. मैं बस 1 या 2 बार ही चीजों को नजरअंदाज कर सकती हूं.
निक्की ने इस दौरान ये भी बताया कि राहुल की एक बार सगाई हो चुकी है. लेकिन वो सगाई बाद में टूट गई थी. निक्की की इस बात पर जान कुमार सानू ने भी हामी भरी थी.
बीते एपिसोड में निक्की ने राहुल से पूछा भी कि क्या आप मुझे पहले से जानते हो? क्या हमारे बीच में कोई म्यूचुअल दोस्त है? इसका राहुल ने हां में जवाब दिया. बात आगे तक बढ़ती तब तक जान ने निक्की को रोक दिया.
जान कुमार सानू ने निक्की को समझाया कि सुबह के वक्त ये सभी बातें मत शुरू करो. अभी राहुल के वॉइस मैसेजेस पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी. निक्की ने भी जान कुमार सानू की बात मानी.
अब इतना तो तय है कि आने वाले दिनों में निक्की सिंगर राहुल वैद्य को इस मुद्दे पर जरूर घेरने वाली हैं. निक्की और राहुल का क्लैश तय माना जा रहा है. दूसरी तरफ, निक्की की बीते एपिसोड में जैस्मिन भसीन और शहजाद देओल संग बहसबाजी हुई.