बिग बॉस सीजन 14 में मंगलवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया गया जहां अभिनव शुक्ला को इम्यूनिटी मिली. वहीं गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तकरार भी दिखी. इस बीच लेट नाइट निक्की तंबोली और सिद्धार्थ के बीच फ्लर्टिंग देखने को मिली.
निक्की कहती हैं कि वे सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. गौहर खान ने ये बातचीत शुरू की थी. वे कहती हैं कि निक्की सिद्धार्थ की फेवरेट है. इस पर जैस्मिन ने कहा कि ऐसा तो 100 फीसदी है. क्या तुम दोनों पहले से तो नहीं एक-दूसरे को जानते थे?
गौहर खान और जैस्मिन भसीन दोनों इस दौरान निक्की और सिद्धार्थ को चिढ़ाते हैं. सिद्धार्थ ने कहा कि निक्की उनसे प्यार करती है और मैं भी करता हूं. इस दौरान निक्की काफी हंसती हुई नजर आती हैं.
निक्की ने कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला मैरिज मैटीरियल लगते हैं. निक्की ने कहा कि वे सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं. सिद्धार्थ ने भी कहा कि वे निक्की को कभी मना नहीं करेंगे शादी के लिए.
सिद्धार्थ ने कहा कि निक्की बिल्कुल वैसी लड़की है जैसी उन्होंने सोची थी. इस दौरान सीजन 13 में रश्मि-सिद्धार्थ के बीच हुए 'ऐसी लड़की' मोमेंट देखने को मिलता है.
दरअसल, जैस्मिन सिद्धार्थ से पूछती हैं आपको अपने लिए कैसी लड़की चाहिए थी? उसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- ऐसी. फिर गौहर और जैस्मिन सभी हंसने लगती हैं. सिद्धार्थ कहते हैं ऐसी मतलब उन्हें निक्की तंबोली जैसी लड़की चाहिए.
खैर, ये सभी एक मजाक का हिस्सा था. इसमें कुछ भी सीरियस नहीं था. सिद्धार्थ का फ्लर्टिंग अंदाज तो सीजन 13 में भी देखने को मिला था. उनकी घर की हर लड़की संग शानदार केमिस्ट्री दिखी थी.
बता दें, निक्की तंबोली शो की चुलबुली कंटेस्टेंट्स में से हैं. इसलिए सिद्धार्थ की उनसे अच्छी पटती है. सिद्धार्थ निक्की संग काफी मस्ती मजाक करते हैं. वे निक्की की टांग खिंचाई भी करते हैं.