बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. काफी समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन लगता है उनके बीच की तल्खियां आज तक खत्म नहीं हुई हैं. पवित्रा ने एक इंटरव्यू में पारस संग अपने रिश्ते को सबसे बड़ी गलती बताया था. अब पारस ने इसका करारा जवाब दिया है.
पारस ने पवित्रा पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. पारस ने दावा किया कि पवित्रा ने उनके साथ डेटिंग करते वक्त अपनी शादी के बारे में छुपाया था. पवित्रा की शादी के बारे में पारस को उनके पति के मैसेज से पता चला था.
ईटाइम्स से बात करते हुए पारस ने कहा- पवित्रा ने सही कहा कि मैं उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हूं क्योंकि एक शादीशुदा महिला दूसरे को डेट नहीं कर सकती और मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती.
पारस ने आगे कहा- ये काफी शॉकिंग था जब पवित्रा के पति ने मुझे मैसेज किया और कहा- तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो जितना चाहो लेकिन तब जब मैं पवित्रा को तलाक दे दूं.
''इसके बाद मैंने पवित्रा से इस बारे में बात की तो वो शादीशुदा होने की बात पर सहमत दिखी. इसके बाद मुझे पवित्रा के बारे में एक के बाद एक शॉकिंग बातें मालूम पड़ी.''
पारस ने कहा कि वे अभी अपना मुंह नहीं खोलना चाहते हैं. वे अभी बहुत बड़ा खुलासे कर सकते हैं. लेकिन जो भी होगा समय बताएगा. बिग बॉस के दौरान पवित्रा की जर्नी इस चीज को दिखाएगी.
पारस ने कहा- अगर मैंने अपना मुंह खोला तो पवित्रा के खिलाफ चीजें जा सकती हैं, ये अच्छा नहीं रहेगा. पवित्रा ने मुझसे अपनी शादी को छिपाया था.
पवित्रा और पारस साल 2018 में डेट कर चुके हैं. कुछ महीने ही उनका रिलेशनशिप चला था. पारस और पवित्रा की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आई थीं.
पारस का नाम आकांक्षा पुरी के साथ भी जुड़ा है. दोनों का अब ब्रेकअप हो गया है. पारस और आकांक्षा का रिश्ता एक्टर की बिग बॉस जर्नी के वक्त काफी सुर्खियों में रहा था. इन दिनों पारस के माहिरा को डेट करने की खबरें हैं.
वैसे इस साल बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया के साथ आकांक्षा पुरी के भी पार्टिसिपेट करने की खबरें थीं. लेकिन आकांक्षा के शो में जाने की खबरें महज अफवाह ही निकलीं. पवित्रा कई टीवी शोज में निगेटिव रोल अदा कर चुकी हैं