Advertisement

टीवी

Payal Rohatgi Sangram Singh Wedding: सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनीं पायल, शादी से पहले संग्राम संग 850 साल पुराने मंदिर में की थी पूजा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • 1/9

Payal Rohatgi-Sangram Singh Wedding- 9 जुलाई 2022 पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के जीवन के लिये यादगार तारीख बन गई. मोहब्बत के शहर आगरा में दोनों ने सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया. 
 

  • 2/9

पायल और संग्राम पिछले 12 साल से रिश्ते में थे. इतने सालों में एक-दूसरे को बखूबी जानने के बाद अब जाकर इन्होंने फाइनली शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. 

  • 3/9

पायल और संग्राम की वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार पा रही हैं. वेडिंग तस्वीरों के जरिये हर कोई कपल की खुशियों में शामिल हो रहा है. 

Advertisement
  • 4/9

लाल रंग के लहंगे में पायल रोहतगी उम्मीद से ज्यादा सुंदर दिखाई दीं. नाक में नथ, मांग टीका, चूड़ी और बिंदी लगाये पायल इतनी प्यारी लगीं कि उन्हें देख कर बस यही कहने का मन किया कि  किसी की नजर ना लगे. एक ओर जहां पायल ने रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं संग्राम ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर उन्हें कंप्लीट किया था. 

  • 5/9

परिवार-दोस्तों के बीच पायल और संग्राम ने आगरा के जेपी होटल में हमेशा के लिये एक-दूजे का बना रहने की कसमें खाईं. शादी से पहले दोनों ने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके महादेव का आर्शीवाद भी लिया था. 
 

  • 6/9

कहते हैं कि ये मंदिर 850 साल पुराना है. यही वजह है कि पायल और संग्राम ने आगरा आकर शादी की. पायल ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, पायल के संग राम. मतलब तो समझ ही गये होंगे आप.

Advertisement
  • 7/9

पायल और संग्राम की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पायल ने लॉकअप में खुलासा किया था कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं. इस वजह से वो संग्राम को किसी और से शादी करने के लिये कह रही थीं. पर संग्राम ने उनकी एक ना सुनी. 

  • 8/9

शादी के बाद पायल और संग्राम अपने दोस्तों के लिये मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन भी रखने वाले हैं. हमारी ओर संग्राम और पायल को शादी की ढेर सारी बधाई. आपने इन्हें बधाई दी या नहीं?

  • 9/9

फोटोज- संग्राम सिंह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement