Advertisement

टीवी

गर्लफ्रेंड की वजह से एक्टर बने पर्ल, नागिन में आदर्श बेटे का रोल कर मिली पॉपुलैरिटी

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 1/10

टीवी इंडस्ट्री से एक्टर पर्ल वी पुरी के अरेस्ट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी नाबाल‍िग के साथ रेप के आरोप में अरेस्ट किए गए हैं. पीड़‍िता ने एक्टर के ख‍िलाफ थाने में बयान दिया है. वाल‍िव पुलिस थाने में केस दर्ज किए जाने के बाद 4 जून को पर्ल को गिरफ्तार कर लिया गया. पर्ल अभी पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. 

  • 2/10

पर्ल वी पुरी अभी इंडस्ट्री में अपनी साख बना ही रहे थे कि एक्टर पर रेप का संगीन आरोप लग गया है. उन्हें नागिन सीर‍ियल के बाद से पॉपुलैरिटी मिली. नागिन से पहले भी पर्ल कई अन्य टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. एक्टर अपने रिलेशनश‍िप्स को लेकर भी काफी छाए रहते हैं. आइए जानें कौन हैं पर्ल. 

  • 3/10

एक्टर ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपने कर‍ियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है. वे कई सारे विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. एड के बाद पर्ल को पहला मौका टीवी सीर‍ियल दिल की नजर से खूबसूरत सीर‍ियल में मिला. इसके बाद 2015 में वे फिर भी ना माने बदतमीज दिल शो में दिखे. 

Advertisement
  • 4/10

साल 2018 पर्ल के कर‍ियर में टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्हें एकता कपूर के सीर‍ियल नागिन में ऑफर मिला. नागिन के बाद ही पर्ल को लोगों के बीच पहचान मिली. नागिन में उन्होंने माह‍िर सहगल/मिहीर सिप्पी का रोल प्ले किया था. एक आदर्श बेटे के इस किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. सीर‍ियल में सुरभ‍ि ज्योति के साथ पर्ल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी. उन्हें गोल्ड अवॉर्ड्स के बेस्ट एक्टर मेल क्र‍िट‍िक्स का ख‍िताब मिला. 
 

  • 5/10

पर्ल कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. वे बिग बॉस 12 और 13 में बतौर गेस्ट, किचन चैंप‍ियन 5 और खतरा खतरा खतरा जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दिए थे.

  • 6/10

मुंबई आने से पहले पर्ल अपने होम-टाउन में एक लड़की के साथ नौ साल से रिलेशनश‍िप में थे. उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थी. पर्ल के एक्टर बनने की यह सबसे बड़ी वजह थी. उनके पहले रिलेशन ने उन्हें एक्टिंग लाइन में करियर बनाने की प्रेरणा दी थी. 

Advertisement
  • 7/10

मुंबई आने के बाद तीन एक्ट्रेसेज अस्म‍िता सूद, हीबा नवाब और कर‍िश्मा तन्ना के साथ पर्ल के रिलेशनश‍िप्स पर खूब बातें हुई थी. सबसे पहले फिर भी ना माने बदतमीज दिल की को-स्टार अस्म‍िता सूद संग पर्ल के अफेयर की खबर आई थी. अभी इसकी ऑफ‍िश‍ियल कंफर्मेशन भी नहीं आई थी कि पर्ल का नाम दूसरी को-स्टार हीबा नवाब के साथ जुड़ने लगा.
 

  • 8/10

अस्म‍िता और हीबा के बाद पर्ल नागार्जुन को-स्टार कर‍िश्मा तन्ना के साथ अफेयर को लेकर सुर्ख‍ियों में बने रहे. दोनों की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर आए दिन वायरल होती रहती थीं. दोनों ने अपने रिश्ते को भले ही दोस्त का नाम दिया था लेक‍िन उनकी फोटोज सब कुछ बयां करती थी. 

  • 9/10

तीनों एक्ट्रेसेज के साथ पर्ल का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. उनका नाम नागिन को-स्टार सुरभ‍ि ज्योति के साथ भी जुड़ चुका है. एक इंटरव्यू में पर्ल ने इसपर सफाई दी थी. 

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने कहा था- लिंक-अप हो नहीं जाता है, लिंक-अप लिख देते हैं सब. मेरे कितने लिंक-अप्स करवाएंगे. ये सब बस अफवाहें हैं. लेक‍िन मुझे बुरा नहीं लगता अगर किसी को मेरे अफेयर के बारे में लिखकर या सोचकर अच्छा लगता है तो. मुझे सुरभ‍ि के साथ भी लिंक किया गया, जबकि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. 

Photos: pearlvpuri_official 

Advertisement
Advertisement