Advertisement

टीवी

बंगाली ब्राइड बनीं पूजा बनर्जी की खूबसूरत तस्वीरें, पति कुणाल वर्मा से दोबारा की शादी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • 1/10

टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने दूसरी बार शादी की है. पिछले साल कोरोना की वजह से उन्होंने मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. 1 साल बाद पूजा और कुणाल ने धूमधाम से गोवा में शादी की. कपल की शादी पारंपरिक बंगाली रीति रिवाजों से संपन्न हुई.

  • 2/10

पूजा की शादी में उनका 1 साल का बेटा Krishiv भी शामिल हुआ. Krishiv अभी छोटे हैं इसलिए बड़े होने के बाद जब वो पाएंगे कि वो अपने पेरेंट्स की शादी का हिस्सा बने थे. तो वे स्पेशल फील करेंगे.

  • 3/10

तस्वीर में पूजा अपने बेटे संग पोज देती नजर आ रही हैं. Krishiv ने सफेद कलर का कुर्ता धोती पहनी है. वे बेहद क्यूट लग रहे हैं. मां-बेटे का बॉन्ड इस तस्वीर में साफ नजर आता है.

Advertisement
  • 4/10


इस फोटो में कुणाल और पूजा एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- हो गई हमारी फेरे वाली शादी.

  • 5/10

न्यूलीमैरिड कपल को फैंस और सेलेब्स ढेरों बधाई दे रहे हैं. कुणाल और पूजा की कैंडिड तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं.

  • 6/10


पूजा बनर्जी ने बंगाली रीति रिवाजों से शादी की. बंगाली ब्राइड बनी पूजा बेहद खूबसूरत दिखीं. पूजा और कुणाल दोनों ही रेड आउटफिट में दिखे. दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 

Advertisement
  • 7/10

पूजा और कुणाल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सालों तक रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया. कपल अपने बेटे से बेहद प्यार करता है.

  • 8/10

शादी की हर फेस्टिविटीज में पूजा स्टनिंग ब्राइड लगी हैं. चाहे वो कॉकटेल पार्टी हो, मेहंदी हो या शादी. पूजा बनर्जी टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. वे कई बड़े और हिट शोज में काम कर चुकी हैं.

  • 9/10

शादी के बाद पूजा का उनकी ननदों ने घर में जोरदार स्वागत किया. पूजा ने इंस्टा पर गृहप्रवेश का वीडियो शेयर किया है. पूजा की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Puja Banerjee And Kunal Verma Instagram/Sumit Productions

Advertisement
Advertisement