राखी सावंत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है. राखी एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है. फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत ने कई हिट आइटम सॉन्ग्स किए हैं. आज राखी सावंत का जन्मदिन है. राखी सावंत करीब 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन शायद ही किसी को उनका असली नाम पता हो.
राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राखी सावंत रख लिया. फिल्मों में काम पाना राखी के लिए आसान नहीं था. राखी ने संघर्ष के बारे में बताया था कि- मैं घर से भागकर यहां आई थी. मैंने सब अपने दम पर किया. मेरा नाम तब नीरू भेड़ा था. जब मैं ऑडिशन देने जाया करती थी तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे.
"मैं तब नहीं जानती थी कि वह किस टैलेंट को दिखाने की बात कर रहे हैं. मैं तस्वीरें लेकर उनके पास जाती तो वह दरवाजा बंद कर देते थे. मैं जैसे-तैसे वहां से बाहर निकलती थी."
राखी सावंत ने ये भी बताया था कि उनकी मां एक अस्पताल में आया का काम करती थीं. पिता मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल थे. हमारे यहां खाने की भी दिक्कत थी. हम लोग छोड़ा हुआ खाना ढूंढकर खाते थे.
"मात्र 11 साल की उम्र में डांडिया नाचने की जिद करने पर राखी की मां और मामा ने मिलकर राखी के लंबे बाल काट दिए थे. बालों को कुछ ऐसे काटा गया था कि उन्हें देखने पर लग रहा था कि बालों को जला दिया गया है." ये सभी बातें राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी.
"एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वालीं राखी आज जिस भी जगह खड़ी हैं वह अपने दम पर खड़ी हैं. राखी ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए वह घर से पैसे चुराकर भाग गईं थीं, क्योंकि उनके माता-पिता उनकी शादी करना चाहते थे."
उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था. राखी ने बताया था कि मैं जब मुंबई पहुंचीं तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा. मैंने सोच लिया था कि ऐसे लोगों के सामने डांस करने से अच्छा है मैं डांस बार में डांस करूंगी. मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक व रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया.
"जब सर्जरी रूम में मैं नीरु भेड़ा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली."
इसके बाद राखी को कुछ फिल्मों जैसे 'जोरू का गुलाम', ' जिस देस में गंगा रहता है', 'ये रास्ते में छोटे मोटे रोल्स ऑफर किए गए लेकिन उन्हें पहचान साल 2005 में ‘परदेसिया’ गाने से मिली. इस गाने ने राखी को आइटम गर्ल के नाम से मशहूर कर दिया.
राखी सावंत रियलिटी शो की दुनिया में 'राखी का स्वयंवर' नाम का रियलिटी शो भी लॉन्च कर चुकी हैं. राखी बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दे चुकी हैं.