बिग बॉस सीजन 15, 8 अगस्त से डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर शुरु हो चुका है. जैसे कि सब जानते हैं इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स में एक नाम एक्टर राकेश बापत का भी शामिल है. आजतक ने राकेश बापत से शो में आने, अपनी स्ट्रेटेजी और अन्य बातों के बारे में बातचीत की.
राकेश बापत ने साल 2001 में फिल्म 'तुम बिन' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राकेश ने कई फिल्में और टीवी शोज किए. राकेश बापत सिर्फ अपने काम को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. राकेश, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के एक्स हसबैंड हैं.
राकेश बापत ने आजतक को बताया कि बिग बॉस में वह कैसे आए. उन्होंने कहा, 'मेरा पहले बिग बॉस करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन फिर जब मेरी बिग बॉस की टीम के साथ मुलाकात हुई तो मेरा विचार बदल गया. दरअसल मैं उन्ही लोगों के साथ काम करना पसंद करता हूं, जिनसे मेरे विचार मिलते हैं.'
राकेश आगे कहते हैं कि ‘मेरे पास पहले भी कई बार बिग बॉस के लिए ऑफर आ चुके हैं लेकिन मैं पहले इसे करने से डरता था. हांलाकि मैं इसे इस बार भी करने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन फिर मैंने सोचा कि चलो इस बार शो का हिस्सा बनकर देख ही लेते हैं, क्योंकि मुझे चैलेंज लेने में मजा आता है. इसलिए मैं इस बार इस शो का हिस्सा बन ही गया.’
कोरोना की बात करते हुए राकेश बापत कहते हैं कि ‘जब से ये कोरोना शुरु हुआ है तब से हर कोई घर के अंदर रहना सीख गया है, तो इसने मुझे भी अंदर से काफी तैयार किया कि कैसे आत्मनिर्भर रहना है और खुद अपना काम कैसे करना है.’
बिग बॉस के घर के अंदर राकेश किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनाने वाले हैं इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि ‘मैंने आजतक बिग बॉस ना ही देखा है और ना ही देख रहा हूं. उसका कारण बस यही है कि मैं कोई विचार या स्ट्रेटेजी लेकर वहां नहीं जाना चाहता हूं और ना ही मैंने अभी कुछ सोचा है कि मैं घर के अंदर में कैसे बिहेव करूंगा .'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इतना जरूर जानता हूं कि जीवन में हर तरह की परिस्थितियां आती हैं, जो आपको एक नया अनुभव देकर जाती है. तो मेरे लिए जीत से ज्यादा अनुभव मायने रखता है और उसी अनुभव को लेने के लिए मैं इस शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं. इसीलिए बिना कुछ दिमाग में लिए मैं बिग बॉस के घर में जाऊंगा.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के मंच पर कदम रखने वाले राकेश बापत पहले कंटेस्टेंट्स थे. उन्होंने जबरदस्त परफॉरमेंस तो दी ही, साथ ही शो में आने वाली लड़कियों ने उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया. घर में राकेश बापत का कनेक्शन शमिता शेट्टी से बना है. आगे देखना होगा कि दोनों साथ क्या कमाल करते हैं.
फोटो सोर्स: राकेश बापत ऑफिशियल इंस्टाग्राम