बिग बॉस ओटीटी का फिनाले नजदीक आ रहा है. पिछले वीकेंड में मूस जट्टाना को एलिमिनेट होना पड़ा. शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो फिनाले राउंड तक पहुंचे हैं. इसी दौरान शो में इन 6 कंटेस्टेंट्स से बात करने के लिए टीवी की दो ग्लैमरस स्टार्स ने शिरकत की.
शो में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आईं जो पहले बिग बॉस का हिस्सा रह भी चुकी हैं. दोनों ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से अनफिल्टर ओटीटी चैट की जिसमें कुछ सटीक सवाल पूछे.
राकेश बापट, शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की ट्रायंगुलर बॉन्डिंग पर रश्मि और देवोलीना ने कुछ स्ट्रेट फॉर्वर्ड सवाल पूछे जिसमें राकेश बापट फंसते नजर आए और घरवालों ने भी इस बात को रेखांखित किया कि राकेश बायस्ड हैं.
शो के दौरान दोनों की प्रेजेंस काफी एनर्जेटिक थी और दोनों का अंदाज एक दम निराला. दोनों शानदार आउटफिट में नजर आई थीं और ऑडियंस की तो उनपर से नजर ही नहीं हट रही थी.
रश्मि जहां एक तरफ आसमानी आउटफिट में नजर आईं और उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था. एक्ट्रेस पर ये आउटफिट सूट कर रहा था. वे बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उनकी अपीयरेंस एक अलग ही छाप छोड़ रही थी.
वहीं टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी की बात करें तो साड़ी में उनका बोल्ड अंदाज काफी इंप्रेसिव था. देवोलीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने इस आउटफिट की फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनकी तारीफ की जा रही है.
एक्ट्रेस इस दौरान साड़ी में नजर आईं जिसमें प्लंगिंग नेकलाइन थी. उनका ये लुक फैंस को पसंद आ रहा है. साड़ी में वैसे देवोलीना का शानदार लुक हम पहले भी देखते आए हैं क्योंकि साड़ी में पहले भी उनकी ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं और उस फहरिश्त में उनका ये नया अंदाज भी शामिल हो गया है.
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो पिछले हफ्ते ही देवोलीना और रश्मि शो में दाखिल हुईं उससे ठीक पहले ही एलिमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान मूस जट्टाना शो से बाहर हो गईं.
फोटो क्रेडिट- @mrashamidesai @devoleena