Advertisement

टीवी

रिया को बिग बॉस हाउस में देखना चाहता है ये एक्टर, बोले- वहां होगा सच का खुलासा

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती शुरू से ही सवालों के घेरे में रही हैं. उन पर पैसे ऐंठने और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. इस सारी बहस के बीच एक्टर-प्रोड्यूसर रोहित चौधरी ने कहा है कि वह रिया को पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में देखना चाहते हैं.

  • 2/10

रोहित ने कहा कि यदि वह वाकई अच्छी और ईमानदार हैं तो उन्हें शो के जरिए खुद को सही साबित करने का एक मौका मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि बिग बॉस अब तक बना सबसे ज्यादा वास्तविक शो है.

  • 3/10

रोहित ने कहा, "शो का फॉरमेट ही ऐसा है कि आप बहुत वक्त तक दिखावा नहीं कर सकते हैं. आपकी वास्तविक पर्सनैलिटी एक दिन बाहर आ ही जाती है, क्योंकि आप तीन महीने के लिए घर में बंद हैं और आप अपनी पर्सनैलिटी को बदल कर इतने लंबे वक्त तक दिखावा नहीं करते रह सकते."

Advertisement
  • 4/10

रोहित ने कहा, "मैं वाकई रिया को आने वाले सीजन में बिग बॉस हाउस में देखना चाहूंगा. अब तक बहुत कुछ उसके बारे में कहा और लिखा जा चुका है, तो इससे उसे भी खुद की बेगुनाही साबित करने का एक मौका मिल जाएगा."

  • 5/10

"साथ ही पब्लिक को भी उसका अच्छा और ईमानदार चेहरा शो पर देखने को मिलेगा, यदि वह वाकई सही है तो. रोहित ने खुद को सलमान खान के इस शो का सबसे बड़ा फैन बताया और कहा कि वह शो के रिव्यू अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते रहते हैं."

  • 6/10

"साथ ही पब्लिक को भी उसका अच्छा और ईमानदार चेहरा शो पर देखने को मिलेगा, यदि वह वाकई सही है तो. रोहित ने खुद को सलमान खान के इस शो का सबसे बड़ा फैन बताया और कहा कि वह शो के रिव्यू अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते रहते हैं."

Advertisement
  • 7/10

चौधरी ने कहा, "ये स्क्रिप्टेड नहीं हो सकता है, क्योंकि आप लोगों को तीन महीने तक एक विशेष तरीके से बर्ताव करने के लिए विवश नहीं कर सकते हैं. आप इतने लंबे वक्त तक एक झूठी जिंदगी नहीं जी सकते हैं, आज नहीं तो कल आपका वास्तविक स्वरूप बाहर आ ही जाता है."

  • 8/10

"मैं भी उन पहले लोगों में से था जिन्होंने इस शो का रिव्यू किया. मैंने सीजन 10 से इसे करना शुरू किया और फिर बहुत से लोगों ने मुझे फॉलो किया और ऐसा करना शुरू कर दिया."

  • 9/10

उन्होंने कहा, "मैं बहुत वक्त से बिग बॉस जॉइन करना चाहता था लेकिन उन्हें बस सेलेब्रिटी चाहिए थे. जब ये घोषणा हुई कि 10वें सीजन में कॉमनर्स भी होंगे तो मैंने अपना एक वीडियो बनाकर उन्हें भेज दिया. दिल्ली से मुझे शॉर्टलिस्ट किया गया था और मैं टॉप 21 में था. ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू में मनवीर मेरे साथ रहा था और हम अच्छे दोस्त बन गए थे. यहां तक कि क्रिएटिव डायरेक्टर भी कनफ्यूज था कि हममें से किसे चुना जाना है. मनवीर चुना गया क्योंकि वो ज्यादा देसी था. मैं हरियाणा से हूं लेकिन पूरी जिंदगी दिल्ली में रहा हूं. तो मैं भी देसी हूं लेकिन एक अरबन टच आता है."

Advertisement
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement