Advertisement

टीवी

अभिनव संग दूसरी बार शादी करने को तैयार रुबीना? बिग बॉस विनर ने कहा ये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/10

रुबीना दिलैक ने जिस कारण घर में प्रवेश किया था, वो उस मुकाम पर पहुंच गई हैं. जहां उन्होंने बिग बॉस का ख़िताब अपने नाम किया वहीं उन्होंने अभिनव और अपने रिश्ते को सुधारा. कपल ने बिग बॉस शो के दौरान आपसी रिश्तों को ठीक किया और अपने रिश्ते को एक नई पहचान दी. 

  • 2/10

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात चीत के दौरान रुबीना ने कहा कि वे डेस्टिनेशन वेडिंग को ध्यान में रखते हुए चल रही हैं. उन्होंने कहा, "जिस समय मैं शो जीती अभिनव ने मुझे बधाइयां दी और मुझे गले लगा लिया, ये बेहद ही खूबसूरत था कि उस समय अभिनव मेरे साथ थे"

  • 3/10

उन्होंने आगे कहा, "अब मैं बस डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में ही सोच रही हूं. जरूर मेरी और अभिनव कि दोबारा शादी होगी और जीवन भर के लिए हम साथ होंगे. हमने इस चीज को शो के दौरान भी साफ कर दिया था. 

Advertisement
  • 4/10

वैलेंटाइन्स डे पर हमने देखा था कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक दूसरे को देखकर काफी खुश थे और हमने यह कहते हुए सुना था कि रुबीना को व्हाइट वेडिंग करनी है. बता दें दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश रहते हैं. 

  • 5/10

आपको बता दें रुबीना और अभिनव एक दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे थे. बात करें कि आखिर क्यों दोनों ने शो में अपने रिश्ते पर खुलासा किया, तो फिल्म विंडो से बात करते हुए रुबीना दिलैक ने बताया कि उनका सिर्फ ये ही मकसद था कि हर वैवाहिक जोड़े में इन सारी दिक्कतों का आना आम बात है. 

  • 6/10

उन्होंने आगे कहा, "कोई भी इस परेशानियों से गुजर सकता है. लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि आप इस पर कैसे काम कर करते हैं  ताकि आप मजबूत बन सकें." मालूम हो दोनों को एक बार फिर, एक साथ देखने के लिए फैंस काफी बैचैन हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

फिल्म विंडो से बात करते हुए रुबीना ने पति अभिनव के बारे में कहा, "अभिनव ही कारण हैं मेरी जीत के. उनका समर्थन हर समय मेरे साथ था. मुझे हमेशा से आत्मविश्वास है लेकिन मुझे उस साथी की जरुरत महसूस हुई है. जो मुझे विश्वास दिला सके कि मैं सही कर रही हूं. 

  • 8/10

रुबीना दिलैक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि एक अच्छा जीवनसाथी ऐसा ही करता है और अभिनव मेरे जीवन के वो ही व्यक्ति हैं. मैं अपनी इस जीत को अभिनव के नाम करती हूं. वहीं मैं अपने सास-ससुर को भी धन्यवाद करती हूं.  

  • 9/10

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को फैंस बेहद प्यार देते हैं. फैंस के इतने प्यार से ही रुबीना ने बिग बॉस का ख़िताब अपने नाम किया है. अब उनके फैंस बेसब्री से उनकी दोबारा शादी करने का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 10/10

picture credit: @rubinadilaik @ashukla09

Advertisement
Advertisement