Advertisement

टीवी

रुबीना दिलैक से लेकर धीरज धूपर तकः 'झलक दिखला जा 10' के वो कंटेस्टेंट्स जिनकी नेट वर्थ उड़ा देगी होश!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST
  • 1/8

पूरे पांच साल बाद टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' आया है. 3 सितंबर से यह शो टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ है. इस बारी शो में मजेदार कंटेस्टेंट्स आए हैं. जबरदस्त टैलेंटेड जजेज हैं. हर कोई जजेज को अपने डांस के टैलेंट से लुभाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस बार शो में रुबीना दिलैक, धीरज धूपर, निया शर्मा, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत, जैसे बेहद ही मजबूत सेलेब्स इस शो का हिस्सा बने हुए हैं. आज हम आपको 'झलक दिखला जा 10' के इन कंटेस्टेंट्स की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. 

  • 2/8

पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा टिंसल टाउन की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. यह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं. इनकी नेट वर्थ 55-60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन च्वॉइसेस के कारण भी जानी जाती हैं. निया, झलक में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. 

  • 3/8

रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी रुबीना दिलैक ने अपने नाम की थी. रुबीना दिलैक अब 'झलक दिखला जा 10' में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि रुबीना दिलैक की नेट वर्थ 29-32 करोड़ रुपये है. इस समय रुबीना दिलैक को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी देखा जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/8

'कैसी ये यारियां' फेम नीति टेलर भी इस बार के सीजन में नजर आने वाली हैं. पार्थ समथान के साथ इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. इनकी नेट वर्थ के बारे में बात करें तो वह 7-10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

  • 5/8

'बिग बॉस 11' विनर शिल्पा शिंदे भी इस डांस रियलिटी शो में थिरकती नजर आने वाली हैं. इनकी नेट वर्थ 14-20 करोड़ रुपये है. सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे अपने फैन्स संग रिहर्सल्स की कुछ झलकियां शेयर कर रही हैं. शिल्पा शिंदे की परफॉर्मेंस को लेकर काफी बज बना हुआ है. 

  • 6/8

पॉपुलर टीवी स्टार गश्मीर महाजनी भी शो में अपने डांस मूव्ज से ऑडियन्स को इंप्रेस करते नजर आने वाले हैं. इनकी नेट वर्थ 30-35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ई-टाइम्स संग बातचीत में गश्मीर ने इस शो को लेकर कहा था कि वह इस जर्नी के जरिए खुद को बेहतर होते देखना चाहते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

टीवी फेम और 'मलंग' स्टार अमृता खानविलकर की नेट वर्थ 3-6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अमृता भी रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2022 में भी स्पॉट किया गया था. 

  • 8/8

मशहूर एक्टर पारस कलनावत 'अनुपमा' शो से सुर्खियों में आए. इनकी नेट वर्थ 10-30 करोड़ रुपये है. पारस को 'समर' सीरीज में भी देखा गया था. पारस कलनावत, उर्फी जावेद संग रिलेशनशिप और 'अनुपमा' छोड़कर 'झलक दिखला जा' साइन कर लिया था. ये दोनों ही राइवल चैनल हैं. 

Advertisement
Advertisement