Advertisement

टीवी

'रसोड़े में कौन था' फेम गोपी बहू-कोकिलाबेन का रीयूनियन, सेट से शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/7

साथ निभाना साथ‍िया 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है. शो के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो की लीड एक्टर्स गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी और कोक‍िलाबेन यानी रूपल पटेल एक बार फिर शो में एक साथ नजर आएंगी. अब देवोलीना ने सेट से कोकिलाबेन के साथ अपनी र‍ीयूनियन की तस्वीरें साझा की है. 
 

  • 2/7

देवोलीना ने रूपल पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'. फोटो में रूपल और देवोलीना बेहद खुश नजर आ रही हैं. 
 

  • 3/7

देवोलीना ने पहले भी सेट से तस्वीरें शेयर की हैं. इस बार सीरियल में उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है. वे एक सशक्त बहू के तौर पर नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/7

देवोलीना बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस के घर में उनके गेम को काफी पसंद किया गया और उन्हें शोहरत भी खूब मिली. 
 

  • 5/7

वहीं बात करें साथ निभाना साथ‍िया सीर‍ियल की तो देवोलीना से पहले जिया मानेक शो की गोपी बहू थीं. बाद में देवोलीना ने उन्हें रिप्लेस किया. जब दूसरे सीजन की बात आई तो देवोलीना को ही दोबारा गोपी बहू के रोल के लिए कास्ट किया गया. 
 

  • 6/7

वहीं रूपल पटेल भी शो में एक बार फिर कोकिलाबेन बनकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करेंगी. साथ‍िया शो से रूपल का एक डायलॉग 'रसोड़े में कौन था' काफी वायरल हुआ था. 
 

Advertisement
  • 7/7

इस वायरल डायलॉग के बाद तो जनता साथ‍िया शो के सभी कलाकारों को दोबारा देखने की मांग करने लगी. इसके कुछ ही दिन बाद शो के डायरेक्ट-प्रोड्यूसर्स ने साथ‍ निभाना साथ‍िया 2 की अनाउंसमेंट कर दी. 
 

Advertisement
Advertisement